चलते ट्रक में लगी आग, ग्रामीणों ने सूझ बुझ और साहस से बुझाई आग

0

भूपेंद्र नायक, पिटोल

बैतूल अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर ग्राम खेड़ी में सुबह 9 बजे मोद नदी के पास चलते कंटेनर क्रमांक  N L 01 AC 6706 में  आग लग गई। ड्राइवर ने साइड में जलते ट्रक खड़ा कर  कूदकर जान बचाई। ड्राइवर मुकेश पिता नेम सिंह निवासी कुंडी उत्तर प्रदेश ने बताया कि गाड़ी में अचानक धुआं निकलने लगा जिससे वह घबरा गया और गाड़ी को साइड में रोक कर कुद गया आग बुझाने की कुछ प्रयास करूं इतने में आग ने गाड़ी के पूरे केबिन को आग को लपेटे में ले लिया और पूरा केबिन धूं धूं कर जलकर खाक हो गया।

ग्रामीणों ने बुझाई आग

जैसे ट्रक में आग लगती देखा तो रोड पर गुजरने वाले ग्रामीण एवं रोड के आसपास रहने वाले ग्रामीण परिवार इकट्ठा हो गए और यह आशंका  व्यक्त करने लगेगी अगर यह आग इस गाड़ी के डीजल टैंक और अन्य  सिल ज्वलनशील भागों में पहुंच जाएगी तो डीजल टैंक ब्लास्ट हो जाएगा जिससे जनहानि हो जाएगी। रोड के पास रहने वाले ग्रामीणों ने तुरंत अपने घर से पानी की बाल्टी मटका हंडो मे पानी लेकर सब लोग दौड़े और आग पर काबू पाया फिर विडंबना यही रही की ग्रामीणों द्वारा आग बुझा देने के बाद मौके पर झबुआ से फायर ब्रिगेड आया?

Leave A Reply

Your email address will not be published.