महा शिवरात्रि पर सजे शिवालय, चल समारोह मे भक्तो मे दिखा उत्साह

0
चल समरोह मे नाच ते गाते युवा।
चल समरोह मे नाच ते गाते युवा।
 भोले के भक्त द्वारा शिवालय बनाई गई दुकान।
भोले के भक्त द्वारा शिवालय बनाई गई दुकान।
 भोले नाथ की पूजा करते भक्त गण।
भोले नाथ की पूजा करते भक्त गण।

झाबुआ लाइव के लिए बामनिया से लोकेंद्र चाणोदिया की रिपोर्ट. महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिरो मे भक्तो का हुजूम उमडा तो मंदिर समितियो द्वारा मंदिरो की आकर्षक साज सजा की गई। यहा स्थित श्री राम मंदिर, पेटलावद रोड स्थित शंकर मंदिर एवं टेकरी मंदिर पर बडे धूमधाम से मनाया गया पर्व को लेकर भक्तजनो मे काफी उत्साह देखा गया। यहा मुख्य चोराहे पर भोले के एक भक्त नानालाल चाणोदिया ने अपनी दुकान को ही शिवालय बना दिया। वही टेकरी मंदिर पुजारी भगवती प्रसाद शर्मा ने बताया कि टेकरी मंदिर पर भी भक्तो का ताता लगा रहा। भक्तो ने भगवान भोलेनाथ को बी पत्र, धतुरा, आक पुष्प की माला, जल एवं् दूध अर्पण किया मंदिर पर अल सुबह से ही भक्तो का आना जाना लगा रहा जो देर रात 12 बजे तक जारी रहेगा। दिन भर पुजा अर्चना के बाद शाम 4 बजे श्रीराम मंदिर से एक विशाल चल समारोह निकाला गया जिसमे युवाओ ने आकर्षक वेषभूषा पहनकर हिस्सा लिया सारे रास्ते युवा ढोल एवं बैंड की थाप पर नाचते व झूमते नजर आए। चल समारोह नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ वापस श्रीराम मंदिर पहुंचा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.