थांदला। आचार्यश्री उमेशमुनिजी के सुशिष्य प्रवर्तकश्री जिनेंद्रमुनिजी की आज्ञानुवर्ती साध्वीश्री निखिलशीलाजी, दिव्यशीलाजी, प्रियशीलाजी, दीप्तिजी म. सा. ठाणा-4 के सानिध्य में विभिन्न तपस्याओं का क्रम जारी है ।
पुष्पा पगारिया ने गत वर्ष कुमारी तनीषा छाजेड़ का 36 उपवास का संकल्प लेकर बहुमान किया था , उक्त संकल्प आज पूर्ण हो रहा है पुष्पा पुखराज पगारिया की 4 अगस्त को 36 उपवास की महाक्षमण की कठोर तपस्या पूर्ण होने जा रही है। पुष्पा पगारिया पूर्व में 4 मासक्षमण 51 उपवास, वर्षी तप , सिद्धि तप आदि विभिन्न तपस्या पूर्ण कर चुकी है। तपस्या पूर्ण होने पर निवास स्थान से जयकारा यात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से होती हुई पोषध भवन पहुंचेगी। जहां साध्वी मंडल के पावन सानिध्य में तपस्वी का बहू मान किया जाएगा। श्री वर्धमान स्थानकवासी श्रावक संघ विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं एवं परिवार द्वारा पगारिया का अभिनंदन किया जाएगा।