झाबुआ लाइव के लिए बामनिया से लोकेंद्र चाणोदिया की रिपोर्ट – म.प्र. सहकारिता कर्मचारी महासंघ भोपाल के बैनर तले प्रदेश की सभी सहकारी समितियो के कर्मचारी हड़ताल पर उतरने की तैयारी में। इसी कड़ी में झाबुआ जिले के सहकारी समितियो के लगभग सभी कर्मचारी रविवार को बामनिया स्थित सिद्धार्थ गार्डन में एकत्रित हुए, जहां आंदोलन को लेकर आगामी रूपरेखा की तैयारी की गई, जिसमें प्रथम चरण में 8 मार्च को समस्त जिलो मे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा। इसके बाद भी मांगो को नही मानने पर 14 मार्च से अनिष्चितकालीन कलम बंद किया जाकर मुंडन संस्कार, क्रमिक भूख हडताल, आमरण अनषन एवं उग्र आंदोलन समय समय पर किया जाएगा। इस अवसर पर जिला सहकारी संस्था कर्मचारी श्रीकांत भट्ट, सचिव भेरूलाल पाटीदार, उपाध्यक्ष एलएन पाटीदार, हरिभाई पटेल, गजराजसिंह राठोर, विनोद षर्मा, हरिराम पडियार एवं जिले भर से लगभग 200 कर्मचारी उपस्थित थे।
यह है प्रमुख मांगे
सहकारीता विभाग से वेतनमान का जल्द निर्धारण, संस्था कर्मचारी का जिला स्तर पर केडर, संस्था में कार्यरत कर्मचारी का जिला स्तर पर स्थानांतरण, सेवा नियम 2010 व 2013 के मध्य भर्ती विक्रेता को यथावत रखा जाए। खाद्य विभाग से विक्रेताओ को कमीषन के स्थान पर वेतन भुगतान की नीति लागू की जाए, विक्रेताओ के साथ कार्यरत सहायक विक्रेता व तुलावटी को वेतन भुगतान हेतु अलग से राषि स्वीकृत की जाए। ई-वितरण प्रणाली को पीओएस मषीन खराब होने पर वितरण प्रणाली बंद न हो इस हेतु रजिस्टर वितरण प्रणाली का अधिकार दिया जायें। ऐसी कई मांगो को लेकर आंदोलन किया जाना है जिसकी सूचना समय रहते जिला अधिकारी को देनी थी किंतु रविवार व सोमवार अवकाष के चलते सूचना नही हो पाई।
Trending
- जल संचय अभियान 2025 के तहत बोरी बंधान किया
- मेघनगर क्षेत्र अंतर्गत वन भूमि से संयुक्त दल द्वारा अतिक्रमण हटाया गया
- कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने किया विद्युत डीपी का लोकार्पण
- सड़क हादसे में जान गंवाने वाले शिक्षक के परिवार को मिला 77 लाख का मुआवजा
- झकनावदा में 18 दिसंबर 2025 से 28 दिसम्बर 2025 तक होगा मेले का आयोजन
- पीएचई विभाग को अवगत कराने के बाद भी नहीं किया हैंडपंप रिपेयर
- सिविल अस्पताल में तोड़फोड़ कर डॉक्टर व कर्मचारियों से मारपीट करने वाले 06 लोगो पर नामजद FIR
- पेटलावद सिविल अस्पताल में हंगामा, स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट
- मध्य प्रदेश सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर आलीराजपुर में प्रेस वार्ता आयोजित
- जयस ने प्रभारी मंत्री संपतिया उईके को सौंपा ज्ञापन, खाद संकट, बिजली और अवैध खनन पर कार्रवाई की मांग