अलीराजपुर जिले में 15 साल में 12 कलेक्टर और 11 एसपी,आख़िर इतने ट्रांसफर क्यों- महेश पटेल

0

अलीराजपुर

बेतहाशा कर्जे में डूबी मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार का सामाजिक, आर्थिक और प्रशासनिक ताना बाना बुरी तरह सें बिगड़ गया है । प्रशासनिक अधिकारियों पर सत्ता पक्ष के भ्रष्ट हावी हो गए हैं। प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव मे सत्ता परिवर्तन होना तय है, प्रदेश के जिलों से कलेक्टर और एसपी सत्तापक्ष के काम निकालने के लिए लगातार इधर सें उधर किए जा रहें हैं । उपरोक्त आरोप लगाते हुए जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष नेता महेश पटेल ने कहा कि 18 मई 2008 को नवीन जिले में एसपी जितेन्द्र कुशवाह आए, उन्हें मात्र 9 महीने में बदल दिया था। मात्र 15 साल में 11 एसपी हो गए हैं ज़िले में, ज़िले की जनता हमसे पूछती हैं की ऐसा आख़िर क्यों हो रहा हैं, 17 मई 2008 से लेकर अब तक 12 कलेक्टर आ चुके हैं जिले में। रोचक तथ्य यह है कि सत्ता पक्ष की भ्रष्ट नीति प्रशासनिक अधिकारियों पर इतनी हावी है कि अलीराजपुर में प्रथम कलेक्टर के रुप में पारी शुरु करने वाले चंद्रशेखर बोरकर सर भाजपा राज में अफसरशाही करने के हालात ठीक नहीं होने के चलते अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं। श्री पटेल ने आरोप लगाया कि जिले की सभी योजनाओं में भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों सहित भोपाल से नियंत्रित करने वाले राजनेता भी इस ट्रान्सफर के खेल में शामिल हैं। जो कलेक्टर और एसपी इस सुनियोजित भ्रष्टाचार में बदलाव करना चाहते हैं, यानि कम रेशियो में कमीशन ऊपर पहुचाते हैं और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाते हैं । इन्हें अलीराजपुर जिले से बाहर निकाल दिया जाता हैं। वर्तमान में दोनों होनहार अधिकारी प्रमोशन प्राप्त करते हुए जिलाधिकारी बने हैं। सत्तापक्ष को लगता हैं की अपने भ्रष्टाचार में इनका उपयोग करने में आसानी से मदद मिलेगी। लेकिन जिले की जनता सब जान रही और समझ रही हैं। प्रदेश से अपना नियंत्रण खो रही सत्ता के जाने का वक्त आ गया हैं। कांग्रेस प्रचंड बहुमत के साथ आ रही हैं, भाजपा को अपनी भ्रष्ट नीति से विदा होना तय हैं । अब कोई अधिकारी भाजपा के भुलावे में न आए, ये अपना काम निकालकर चूसकर वल्लभ भवन या पुलिस मुख्यालय ट्रान्सफर कर देते हैं । श्री पटेल ने नवागत कलेक्टर और एसपी को आश्वस्त किया है कि भाजपा नेताओं से सावधान रहकर ईमानदारी से जिले की आमजनता के हितार्थ काम करे, कल का सत्तापक्ष और आज का विपक्ष आपके साथ खड़ा हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.