विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया गया

0

बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी

आज दिनांक 01/08/23 को रामा ब्लॉक के आंगनवाड़ी केंद्र खरडू बडी में विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में गर्भवती, धात्री व गांव की अन्य महिलाओं को एवं मुख्य अतिथि के रूप में आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. पार्वती रावत को आमंत्रित किया गया। डॉ पार्वती रावत द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह मनाने के उद्देश्य के बारे में बताया जैसे – स्तनपान के महत्व पर प्रकाश डालना, स्तनपान को प्रोत्साहित करना और बढ़ावा देना तथा दुनिया भर में शिशुओं और माताओं के स्वास्थ्य में सुधार करना है। साथ ही बताया नवजात बच्चों को जन्म से 1 घंटे के भीतर पिलाए जाने वाले पीले गाढे दूध (कोलोस्ट्रम) को शिशु का प्रथम टीकाकरण कहां जाता है यह शिशु की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए, स्तनों में जल्दी दूध स्त्राव में मदद के लिए, शिशु के शारीरिक और मानसिक विकास में ,शिशु और माँ के रिश्ते को मजबूत करने में भी मदद करता है एवं
माँ के स्वास्थ्य के लिए भी जरुरी है पहले घंटे का स्तनपान।

इस कार्यक्रम में उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता किशोरी बाला टांक,डॉ. पार्वती रावत एवं समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता।

Leave A Reply

Your email address will not be published.