विद्युत के झूलते तार बने बामनिया वासियो के लिए परेशानी का सबब
झाबुआ लाइव के लिए बामनिया से लोकेंद्र चाणोदिया की रिपोर्ट
प्रदेश स्तर पर विद्युत मंडल ने अटल ज्योति के नाम पर करोड़ो रुपया खर्च किया किंतु जमीनी हकीकत बद से बदतर नजर आती है। विद्युत प्रदाय तो अनवरत जारी रहता है किंतु विद्युत मंडल की लाइने जो कि बूढी हो चली है जिन्हे रख रखाव की अति आवश्यकता है। यह अकेले बामनिया की समस्या नही वरन लगभग पूरे प्रदेश की समस्या है। जहा तक बामनिया की बात करे तो लगभग 5 वर्श पूर्व अटल ज्योति योजना का कार्य करने आई विश्वा इंफ्रा कंपनी अपना कार्य अधूरा छोडकर चली गई जिसका खामियाजा आज तक बामनियावासी भुगत रहे है, जो कि कभी भी बडे हादसे का रूप भी ले सकती है। कुछ ऐसा ही मामला आज प्रशांत प्रिंस मार्ग पर देखने में आया कि जर्जर हो चुके तार अचानक आग के गुबारो के साथ टूटकर पांच तार नीचे गिर गए वो तो सबकुछ ठीक था कि लाइन के नीचे से कोई गुजर नही रहा था नही तो बड़ी जनहानि होने की संभावना थी। वर्तमान मे भी नगर के अंदर कई ऐसे पोल एवं तार है जो कभी भी हादसे का कारण बन सकते है। समय रहते अगर मंडल ने इस ओर ध्यान नही दिया तो कभी भी बडी जनहानि हो सकती है।