शताब्दी महोत्सव के पहले दिन निकाली कलश यात्रा

0

विजय मालवीय, बड़ी खट्टाली

ग्राम बड़ी खट्टाली में श्री चारभुजा नाथ मंदिर के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी महोत्सव मनाया जा रहा है इसकी शुरुआत सोमवार को हुई। महोत्सव के प्रथम दिन पूरे कस्बे में महिलाओं द्वारा सिर पर कलश रखकर पूरे ग्राम में शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं आसपास के ग्रामीण भी शामिल हुए।

समारोह में ग्राम पंचायत के सरपंच चैनसिंह डावर एवं पुलिस प्रशासन काफी सक्रिय दिखाई दिए। सरपंच चेनसिंह डावर ने पूरे ग्राम में साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाएं कलेक्टर के निर्देश पर कि जो सराहनीय है। पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह के निर्देश पर एसडीओपी नीरज नामदेव ने सक्रिय होकर पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पूरी पुलिस टीम एवं यातायात की टीम को लगाकर सराहनीय कार्य किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.