संस्कार पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने लहराया विजयी परचम

0

थांदला। मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर आधारित जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता दिनांक 27 जुलाई को जिला मुख्यालय झाबुआ में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में जिले की 60 स्कूलों ने सहभागिता की। प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की गई। 

प्रथम चरण में लिखित परीक्षा एवं द्वितीय चरण में प्रश्न मंच आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली तीन टीमों को प्रथम पुरस्कार दिया गया। संस्कार पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने शिक्षिका दिव्यानी सोनी के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता के दोनों चरणों में संस्थागत विद्यार्थी अदिति राठौड़, हितेषी मेहता, और प्रखर जैन ने अपने ज्ञान कौशल से शानदार प्रदर्शन किया एवं विजयी परचम लहराया। शासन की ओर से विजेता विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल से विभूषित किया गया साथ ही मध्य प्रदेश के चयनित पर्यटन स्थलों पर 3 दिन और 2 रात घूमने का पैकेज भी दिया गया। संस्था के प्राचार्य ललित कांकरिया एवं एकेडमिक डायरेक्टर ममता कांकरिया ने तीनों विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी। प्राचार्य ने अपने संदेश में कहा कि पढ़ाई के साथ होने वाली ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताएं जीवन में आगे बढ़ने का सोपान है। इससे विद्यार्थी न केवल अपने देश की संस्कृति और विरासत को जान सकता है बल्कि इनमें शामिल होकर अपनी प्रतिभा को और निखार सकता है। किसी भी प्रतियोगिता में सफलता हासिल करना बड़े गौरव की बात है। ऐसी सफलताएं हासिल करके ही इतिहास रचा जा सकता है। इस प्रकार की ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताएं आयोजित करने के लिए एकेडमिक डायरेक्टर ने मध्य प्रदेश शासन एवं पर्यटन विभाग को धन्यवाद भी ज्ञापित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.