बाबा बर्फानी की गुफा से 6 फीट का त्रिशुल टच कर वापस आए अमरनाथ यात्री

0

सारंगी जीवन लाल राठौड़

जम्मू कश्मीर में श्रीनगर से 150 किलोमीटर एवं करीब 13000 फीट ऊंचाई पर बालटाल के रास्ते शिव भक्तों बाबा के दर्शन किए बाबा बर्फानी की गुफा तक पहुंचने के लिए श्रीनगर से पहलगाम एवं बालटाल के रास्ते से बाबा के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। यह रास्ता कठिन ऊंची पहाड़ी पथरीली एवं बर्फ के बीच होकर गुजरता है प्राकृतिक सौंदर्य एवं कश्मीर की वादियों में आनंद के साथ बाबा की भक्त खुशी खुशी पहुंचते हैं। बाबा की ऐसी कृपा रहती है भक्तों को मालूम ही नहीं पड़ता कि वह बाबा की गुफा तक पहुंच गए हैं। बाबा के भक्तों को तुरंत दर्शन कर बालटाल बेस कैंप पर पहुंचना पड़ता है वहां पर कोई रुकने की व्यवस्था नहीं है आर्मी के जवानों के साए में बाबा के दर्शन होते हैं। 

सारंगी पेटलावद अमरगढ़ से 25 बाबा के भक्तों काजल 9 जुलाई को उज्जैन बाबा महाकाल  बलदेव महादेव के दर्शन करें 11 जुलाई को जम्मू जम्मू बेस  कैंप पर पहुंचा वहां से बस बालटाल पहुंचकर बाबा  बर्फानी के दर्शन के लिए रवाना हुआ बाबा अमरनाथ अमरनाथ के दर्शन करने के बाद श्रीनगर माता वैष्णो देवी शिवखोड़ी धाम अमृतसर आदि जगहों पर देव दर्शन कर सारंगी पहुंचे सारंगी में सभी शिव भक्तों का नगर वासियों ने ढोल धमाकों के साथ भव्य स्वागत किया। यात्रा के बारे में राजू भाई पेटलावद एवं संजय उपाध्याय सारंगी ने बताया हमारी यात्रा बाबा महाकाल की कृपा एवं आप सभी के आशीर्वाद से संपूर्ण हुई। सारंगी से शिवभक्त अपने साथ 6 फीट का त्रिशूल लेकर गए थे जो बाबा की गुफा तक ले गए गुफा पर त्रिशूल को टच कर वापिस सारंगी लेकर आए इस त्रिशूल को अति प्राचीन ओमकारेश्वर महादेव मंदिर पर स्थापित करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.