खवासा राजघराने के महाराजा के निधन के बाद शोक संवदनाएं व्यक्त करने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री

0

अर्पित चौपड़ा, खवासा

खवासा राजघराने के महाराजा ठाकुर विक्रमसिंह राठौर के निधन के बाद शोक संवेदनाएं व्यक्त करने वाले राजभवन पहुंच रहे है। गुरुवार को वरिष्ठ आदिवासी नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वर्तमान झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया एवं थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया ने विक्रमसिंह जी के निवास पहुंच महाराजा के सुपुत्र कुंवर मानवेन्द्र सिंह से भेंटकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की। विधायकद्वय ने राठौर परिवार को ढांढस बंधाया और महाराजा विक्रमसिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस संगठन मंत्री जसवंत भाबर, अक्षय भट्ट, जिला उपाध्यक्ष नंदलाल मैण, जिला महासचिव कमलेश पटेल, कांतिलाल डेरिया, राजू शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भूरसिंह सिंगाड, राकेश प्रजापति, जितेन्द्र धामन आदि मौजूद थे।

वे पद से भी राजा थे और स्वभाव से भी

महाराजा विक्रमसिंह जी पद के साथ साथ अपने स्वभाव से भी राजा थे। वे क्षेत्रभर में सरकार के नाम से प्रसिद्ध थे। डेली कॉलेज से शिक्षा प्राप्त विक्रमसिंह जी आकर्षक व्यक्तित्व और अद्भुत वक्तव्य कला के धनी थे। उच्चशिक्षित ठाकुर साहब के पास जो भी जाता वे उसे उचित मान सम्मान देते थे और बड़ी आत्मीयता से वार्तालाप करते थे। 91 वर्षीय ठाकुर साहब की इतिहास में गहरी रुचि थी साथ ही वे एक सटीक निशानेबाज भी थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.