दस दिवसीय दशामाता उपासना के बाद माता की मूर्ति का विसर्जन

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

विगत 10 दिनों से क्षेत्र में विराजित दशा माता की मूर्तियों का  पूजा अर्चना आरती के साथ घर परिवार में सुख शांति की प्रार्थना के बाद मूर्तियों का विधि विधान के साथ विसर्जन किया  जाने के समाचार है।

आम्बुआ कस्बे में दस दिनों पूर्व दशा माता की मूर्तियों की स्थापना इंदिरा आवास मोहल्ला, मेलडी माता मंदिर तथा कुमार मोहल्ला में की गई थी प्रतिदिन सुबह-शाम पूजा-अर्चना तथा आरती के बाद महिला मंडल द्वारा माताजी के भजन कीर्तन किए गए। घर परिवार तथा क्षेत्र की दशा सुधरे इस कामना के साथ माता जी की आराधना की जाकर आज 27 जुलाई की सुबह ढोल मांदल डीजे की धुन पर माता जी को विदाई दी माता जी की मूर्तियों को विधि विधान के साथ पूजा अर्चना आरती कर हथनी नदी में विसर्जन किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.