जनजाति छात्रावासों में अवैध रूप से कई वर्षों से निवास कर रहे छात्रों के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

0

नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk 

कल विद्यार्थी परिषद ने कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा के नाम अपर कलेक्टर श्री एसएस. मुजाल्दा जी को पीजी कॉलेज हॉस्टल में अवैध रूप से रह रहे पूर्व छात्रों के निष्कासन के लिए ज्ञापन सौंपा ।

एबीवीपी जिला संयोजक निलेश गणावा ने बताया कि कई वर्षों से अवैध तरीके से nsui के कार्यकर्ता विद्यार्थी बनकर हॉस्टल में रह रहे हैं लगभग 9–10 वर्ष होने के बाद भी हॉस्टल से नहीं जा रहे हैं और जो नए विद्यार्थी एडमिशन लेते हैं उन्हें डराते एवं गाली गलौज मारपीट करते हैं जिसके कारण नए विद्यार्थी अपना एडमिशन निरस्त करवा कर घर चले जाते हैं क्योंकि उन लोगों ने हॉस्टल में इसी प्रकार से वातावरण बना रखा है।

कि नया विद्यार्थी वहां पर अपनी पढ़ाई कर ही नहीं पाता क्योंकि वह लोग शराब पीना पार्टी करना आदि हॉस्टल में करते हैं । इसीलिए नए विद्यार्थी अपना एडमिशन ही निरस्त करवा कर घर चले जाते हैं । क्योंकि जो अवैध रूप से रह रहे हैं उनकी संख्या लगभग 35 लोगो कि हैं जिनका हॉस्टल से कुछ लेना देना ही नहीं है लेकिन फिर भी हॉस्टल में अवैध रूप से रुके हुए हैं। कुछ दिनों पहले विद्यार्थी परिषद ने AC मैडम को भी ज्ञापन दिया था लेकिन उनके द्वारा कोई ठोस कदम एवं कार्रवाई नहीं की गई । इसके बाद विद्यार्थी परिषद ने कलेक्टर महोदया के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन दिया और कहां की जो अवैध रूप से विद्यार्थी 9– 10 सालों से हॉस्टल में रह रहे हैं उन्हें 3 दिन के अंदर नहीं निकाला जाएगा तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला शासन-प्रशासन के रहेगी।

इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री वैभव जी जैन, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य विनोद गणावा, विभाग छात्रा प्रमुख पिंकी वसुनिया , आदर्श महाविद्यालय कला मंच प्रमुख माया बामनिया , रुमाल डामोर, अरविंद मेडा, संजय परमार, अर्जुन , महेश भूरिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.