मोहर्रम के अवसर पर धर्मगुरु के दीदार हेतु दुबई पहुंचे समाज जन

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

यह समय इस्लाम धर्म को मानने वालों के मोहर्रम का चल रहा है जिसमें मुस्लिम तथा बोहरा जमात अपने-अपने कायदे के साथ मोहर्रम मना रहे हैं बोहरा जमात के धर्मगुरु इस वर्ष दुबई में है जिनकी वाअज सुनने तथा दीदार हेतु जमात जन दुबई गए हुए हैं उधर मोहर्रम के अवसर पर बोहरा मस्जिद में नन्हे नन्हे बच्चों ने भी भरी जमात में शहादत पढ़कर चमत्कृत कर दिया।

            मिली जानकारी के अनुसार दाऊदी बोहरा जमात के धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन मोहर्रम के लिए दुबई तशरीफ़ ले गए हैं उनकी वाअज (प्रवचन) सुनने तथा दीदार हेतु आम्बुआ से युवा समाज जन भी दुबई गए हैं आम्बुआ में जमात द्वारा सूरत से पधारे मुल्ला कुतुबुद्दीन भाई कुक्षी वाले की अगुवाई में प्रतिदिन नमाज अता की जाकर कर्बला में शहीद हुए इमाम हुसैन की शहादत की याद में मातम किया जा रहा है 10 दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम का समापन 27 जुलाई को होगा आम्बुआ दाऊदी बोहरा जमात की मरकज में प्रतिदिन मुल्ला कुतुबुद्दीन साहेब द्वारा इमाम हुसैन की शहादत पर वाअज पेश की जा रही है तथा मातम किया जा रहा है नमाज के बाद होने वाली मजलिश में समाज के नन्हे बच्चे रुकईया (4) तथा मोहम्मद (3) ने इमाम हुसैन की शहादत को पढ़कर आश्चर्यचकित कर दिया इतनी छोटी सी उम्र में अपने धर्म का ज्ञान होना और भरी मजलिश (सभा) में कंठस्थ पढ़कर सुनाना अपने आप में अचंभित करने वाला कार्य कहा जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.