आजाद साहित्य परिषद ने आजाद जयंती समारोह का आयोजन किया, गौरव यात्रा मानगढ़ धाम के लिए निकाली

0

अशोक बलसोरा झाबुआ 

अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती के अवसर पर झाबुआ मुख्यालय पर आजाद साहित्य परिषद के तत्वाधान में आजाद जयंती समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें अमर बलिदानी चंद्रशेखर आजाद की जयंती के अवसर पर माटी गौरव यात्रा झाबुआ से मानगढ़ धाम के लिए निकाली गई। 

पैलेस गार्डन से चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा आजाद चोक पर माल्यार्पण कर कलश  एवं माटी कलर्स समर्पण यात्रा को लेकर आजाद साहित्य परिषद एवं सहयोगी सामाजिक महासंघ झाबुआ के वरिष्ठ जनों के द्वारा आजाद चौक से फवारा चोक तक पैदल यात्रा निकाली गई और फवारा चौक से उक्त  यात्रा द्वारा मानगढ़ के लिए रवाना किया। जिसका झाबुआ से लेकर मानगढ़ तक विभिन्न जगह पर यात्रा का स्वागत सत्कार किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार महिला बाल विकास आयोग के राष्ट्रीय महासचिव डॉ रविंद्र मिश्रा आजाद साहित्य परिषद के वरिष्ठ एवं कई सामाजिक संस्थाओं में अग्रणी है। डॉक्टर केके  द्विवेदी दोनों ने कार्यक्रम को संबोधित किया एवं माटी कलश वीर सपूतों के  बलिदानों को स्मरण करते हुए दोनों कलशो को धारण किए हुए फवारा चौक तक पैदल यात्रा निकाली। 

वही कार्यक्रम को आजाद साहित्य के एवं सामाजिक महासंघ के पदाधिकारियों के द्वारा भी संबोधित किया गया इस यात्रा में 2 दर्जन से अधिक वरिष्ठ जन उन्होंने भाग लिया जिसमें डॉक्टर केके द्विवेदी नीरजसिंह राठौर एम एल फुल पगारे जयंत बैरागी अशोक शर्मा प्रदीप अरोड़ा पीसी रायपुरिया प्रदीप पंड्या  शरद शास्त्री विनोद जयसवाल गणेश उपाध्याय बापू सिंह कटारा कुलदीप परमार जितेंद्र शाह वीरेंद्र मोदी हरीश लाला भाई श्रीभेरूसिह राठौर  सुरेश समीर इन सभी ने वीर सपूतों की इस माटी को लेकर कलश यात्रा के रूप में मानगढ़ के लिए प्रस्थान किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार महिला बाल विकास आयोग के राष्ट्रीय महासचिव डॉ रविंद्र मिश्रा कल्लाजी धाम के गादीपति एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार महिला बाल विकास आयोग के प्रदेश संरक्षक संतोष सिंह गहलोत कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष एवं अशोक बलसोरा वरिष्ठ साहित्यकार एवं विभिन्न दायित्वों का निर्माण कर रहे। यशवंत भंडारी ओमजी शर्मा बबलू सकलेचा अंकुर पाठक सोम सिंह सोलंकी अजय पोरवाल विमल दानी महिला नेत्री अर्चना राठौर चेतना चौहान आदि कई आजाद साहित्य संस्था के वरिष्ठ  जन एव नागरिक उपस्थित थे वीर सपूतों की गौरव यात्रा के स्वागत के साथ विदाई दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.