ग्राम बड़ी खट्टाली में शांति समिति की एवं ग्राम रक्षा समिति की बैठक  संपन्न

0

विजय मालवी, बड़ी खट्‌टाली

ग्राम बड़ी खट्टाली में ग्राम रक्षा समिति एवं शांति समिति की बैठक पुलिस चौकी प्रांगण में एसडीओपी नीरज नामदेव की उपस्थिति में संपन्न हुई बैठक में चौकी प्रभारी  गोविंद कटारे एवं पुलिस चौकी का स्टाफ ग्राम पंचायत के ग्राम प्रतिनिधि एवं शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

बैठक में आगामी त्योहारों पर विशेष चर्चा हुवी जिसमे 28 एवं 29 जुलाई को मोहर्रम पर्व मनाये जाने के संबंध  में सलीम बाबा एवं सुल्तान खत्री ने सविस्तार जानकारियां दी शांति समिति की बैठक में पंचायत प्रतिनिधि मदन लड्ढा ने 31 जुलाई से 6 अगस्त तक चारभुजा शताब्दी  महोत्सव की विभिन्न जानकारियां प्रदाय की

इस अवसर पर एसडीओपी नीरज नामदेव ने बैठक में कहा कि सभी त्योहार आपसी भाईचारे से मनाना चाहिए आपने मोहर्रम पर्व की विभिन्न जानकारियां उपस्थित मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों से प्राप्त की एसडीओपी ने बैठक में कहा कि 31 जुलाई से 6 अगस्त तक शताब्दी समारोह के विभिन्न कार्यक्रम पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहेगा आपने कहा कि सभी मिलजुल कर त्योहार मनावे एसडीओपी नीरज नामदेव ने कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक के सफल मार्गदर्शन में जोबट अनुविभाग में काफी सक्रियता से पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से कार्य कर रहा है आपने कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक शीघ्र ही शताब्दी महोत्सव  के कार्यक्रम की तैयारियां देखने हेतु स्वयं खट्टाली आएंगे पंचायत प्रतिनिधियों की विशेष मांग पर एसडीओपी ने 31 जुलाई से 6 अगस्त तक पर्याप्त पुलिस बल एवं दो यातायात के जवान की ड्यूटी लगाने के लगाने के निर्देश भी दिए बैठक में पंचायत  प्रतिनिधि रमेश मेहता ,मदन लड्ढा ,उपसरपंच शुभम मेहता ,गणपत राठौड़, सुल्तान खत्री ,विजय मालवी ,शोएब खान, संदीप परवाल आदि उपस्थित थे। बैठक में रमेश मेहता ने एसडीओपी नीरज नामदेव से अनुरोध किया कि ग्राम में पुलिस चौकी स्टाफ की बहुत कमी है  इसलिए 2 जवान चौकी पर बढ़ाया जाए एसडीओपी ने ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों से आग्रह किया कि वे भी नियमित रूप से गस्त करें एवं पुलिस को पूर्ण सहयोग करे ग्राम रक्षा समिति के सक्रिय सदस्यों के शीघ्र ही कार्ड बनवाए जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.