जितेंद्र वाणी, नानपुर
नानपुर थाने की पुलिस ग्रामीणों को कोर्ट के आदेश पर चोरी गए चांदी के आभूषण लौटा रहे हैं। लेकिन जब चांदी की जांच की जा रही है तो वह निकली निकल रही है। इसी मामले को लेकर ग्राम अजंदा और सेजगांव के ग्रामीण शनिवार को समाजसेवी निलतेश अलावा के नेतृत्व में एसपी हंसराजसिंह से मिले। उनका आरोप है कि पुलिस ने उन्हें जो चांदी लौटाई है वह नकली है। साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।
सेजगांव के भुड़की फलिया में रहने वाले पातलिया पिता नाथू ने अपने पुत्र कैलाश के साथ आकर एसपी को आवेदन दिया। कैलाश ने बताया 21 दिसंबर 2021 में उनके घर पर चोरी हुई थी। चोर करीब 8 किलो चांदी चुराकर ले गए थे। चोरी की रिपोर्ट नानपुर पुलिस थाने में कराई थी। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने हमें 22 जुलाई को सिर्फ 2 किलो चांदी लौटाई। जब इसकी जांच हमने कराई तो यह चांदी नकली निकली। उनका आरोप है कि पुलिस ने हमें नकली चांदी दी है।
Video Player
00:00
00:00