कर्नाटक में हुई जैन संघ की हत्या पर आक्रोशित हुआ जैन समाज

0

थांदला। अहिंसा एवम जीवदया को शिरोधर्या वाले जैन समाज के संत के साथ फिर हिंसा के शिकार हुई । इस बार घटना कर्नाटक में हुई जहा जैन संत की निर्मम हत्या कर शव को टुकड़े टुकड़े कर बोरवेल में डालने की घटना को अंजाम हत्यारों द्वारा की गई ।

घटना से अक्रोशित सकल जैन समाज ने अपने प्रतिष्ठान बंद रख कर एवम मोन रेली निकाल कर प्रदर्शन किया । नगर के आजाद चौक में एकत्रित होकर नगर के प्रमुख मार्गो से मोन रैली के साथ तहसील प्रांगण पहुचे । जहा भाजपा  अ ज जा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर ने उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए घटना की घोर निन्दा करते हुए , कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर प्रहार किए । विधायक विरसिह भूरिया ने भी आरोपियों को मृत्युदंड दिए जाने मांग रखी। 

स्थानक वासी जैन समाज अध्यक्ष  जितेंद्र घोड़ावत द्वारा घटना की घोर निन्दा करते हुए, जैन संतो की सुरक्षा पर प्रश्न खड़े किए। जैन समाज वरिष्ट भरत भंसाली ने राष्ट्रपति महोदया, माननीय प्रधानमंत्री, गृहमंत्री एवं मुख्यमंत्री म,प्र, शासन के नाम  ज्ञापन   का वाचन किया ,ज्ञापन में उल्लेख किया गया है 6 जुलाई को कर्नाटक प्रांत के बेलगांव जिले के चिकोडी तालुक में दिगम्बर जैन मुनि कुमार नंदी जी के टुकड़े टुकड़े कर वोरवेल में डाल देने जैसी जघन्य हत्या जैसी बारदात की गई है इससे संपूर्ण भारत वर्ष का जैन समाज आहत हैं,साधु संतों के साथ इस तरह की घटनाएं घटित होना दुर्भाग्यपूर्ण है। शीघ्र ही देश में संत संरक्षण वोर्ड की स्थापना और जैन संरक्षण वोर्ड बनना चाहिए। दोषियों पर दंडात्मक कार्यवाही की जानी चाहिए। जैन समाज के अध्यक्षों एवं वरिष्ठ जनों द्वारा ज्ञापन एसडीएम तरुण जैन को सौंपा गया।

आभार श्वेतांबर जैन समाज अध्यक्ष  कमलेश जैन ने माना । अवसर  पर  तेरापंथी जैन समाज अध्यक्ष अरविंद रूनवाल , दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष अरूण कोठरी , सकल जैन समाज की  महिलाएं, पुरुषों के साथ छोटे छोटे बच्चे भी शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.