ग्राम पंचायतों में पैसा फिर भी छोटे-छोटे कामों के लिए आ रही परेशानी

May

चंद्रशेखर आजाद नगर

आज दोपहर विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत चशे आजाद नगर भाबरा जनपद में अचानक पहुंचे । जहां उन्होंने जनपद अध्यक्ष कक्ष में जनपद अध्यक्ष इन्दरसिंह डावर व सीईओ से विस्तृत चर्चा की ।

साथ ही विशाल रावत ने पंचायतों में विकास कार्य की राशि लाखों रुपए होने के बाद भी खर्च नहीं करने को लेकर क्षेत्र के कुछ सरपंच से चर्चा की । जिसमें सरपंचों ने कहा कि पंचायतों में पैसा है । परन्तु 10 हजार से 50 हजार तक पेयजल के छोटे छोटे कामों को लेकर बड़ी परेशानी आती है । बड़े काम जैसे हैणडपम्प खनन व कुएं हो तो पैसा भी खर्च हो ओर ग्रामीणों को फायदा भी मिले ।

साथ ही सरपंच रतू भाई ने विशाल रावत से आधार कार्ड सेंटर सेजावाडा व बरझर में खोले जाने की बात कही ताकी ग्रामीणों को भाबरा ना आना पढे । जिसे गम्भीरता से लेते हुए विशाल रावत ने उनके संयम के लेटर पैड पर समस्या का निराकरण के लिए जिला कलेक्टर को व्हाट्सएप पर अवगत करवाया ताकी ग्रामीणों को राहत मिल सके।