मप्र गोसंवर्द्धन बोर्ड, हरियाली अमावस्या को प्रदेश की सभी गोशाला परिसर से वृहद पौधारोपण अभियान का शुभारंभ करेगा

0

नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk 

म.प्र.गोसंवर्द्धन बोर्ड की कार्यपरिषद् के अध्यक्ष स्वामीश्रीअखिलेश्वरानंद गिरि के अनुसार यह पौधारोपण कार्यक्रम त्रिदिवसीय रहेगा। हरियाली अमावश्या के दिन प्रदेश की सभी शासकीय/अशासकीय क्रियाशील गोशाला परिसर में पाँच-पाँच पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी हरियाली अमावस्या के दिन पौधारोपण कर आगामी दो दिनों में सभी जिलों के पशुपालन विभाग के शासकीय परिसरों में, उद्यानों में तथा प्रदेश के मठ-मंदिर परिसर के सुरक्षित और रिक्त स्थानों में,सरोवर,सरिताओं के तटवर्ती क्षेत्रोंमें पौधारोपण करने का आग्रह प्रदेश के आमजनों से भी किया गया है। गोसंवर्द्धन बोर्ड के भोपाल स्थित कार्यालय से जिलों के सभी पशुपालन विभाग के उपसंचालकों को पौधारोपण के आग्रह सहित निर्देश जारी किये गये हैं। हरियाली अमावस्या आगामी दिनाँक 17 जुलाई2023को है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.