पानी की निकासी नहीं होने से सड़क पर भर गया पानी, तालाब में तब्दील हुआ मेन रोड

0

इरशाद खान, बरझर

बरझर पंचायत के हरिजन बस्ती से लेकर पशु बाजार तक बनें आरसिसी रोड़ पर घुटने तक पानी का भराव हो गया। एमपीआरडीसी के द्वारा मालपुरा से बरझर सीमा तक आरसीसी रोड का निर्माण कार्य किया गया था निर्माण के दौरान कम्पनी के द्वारा हरिजन बस्ती से लेकर पशु मार्केट तक रोड पर मुरम का भराव कम भरने व पानी की निकासी नहीं होने के चलते रोड मेन रोड पूरी तरह से तालाब में तब्दील हो गया। वहीं रोड पर पानी का भराव होने से आसपास के किसानों के खेतों में पानी का भराव हो गया, जिससे किसानों की सोयाबीन की फसल बर्बाद होने का ख़तरा मंडरा रहा है।

वहीं पानी की निकासी को लेकर ग्राम पंचायत बरझर के जवाब दार भी मौन है। ग्राम पंचायत बरझर के द्वारा हरिजन बस्ती से लेकर पशु मार्केट नाले तक आरसिसी नाली का निर्माण किया जाना था, जिसे लेकर पंचायत द्वारा हरिजन बस्ती से लेकर पसु मार्केट नाले तक नाली निर्माण के लिए जेसीबी से खुदाई भी कराई गई थी पर नाली का निर्माण आज तक नहीं हो पाया । नाली निर्माण नहीं होने के चलते बरझर का मेन रोड तालाब में तब्दील होता नजर आ रहा है। मेन रोड होने के चलते आने जाने वाले राहगिरो व खास कर स्कूल के छात्र छात्राओं को घुटन घटन पानी से होकर गुजरने को मजबुर है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.