ग्राम सभा में हुआ पानी पर बवाल, ग्रामीणों के साथ महिलाओं ने गांव में  पानी नहीं आने पर जताया विरोध

0

बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी

रामा ब्लॉक के ग्राम पंचायत खरडू बड़ी में आज ग्राम सभा का आयोजन किया गया था जिसमे पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों के साथ  महिलाओं ने पानी पर बवाल कर दिया।दरअसल पूरा मामला यह है कि गांव में करीब 4 से 5 माह से पानी की समस्या ग्रामवासी झेल रहे थे जिसके बाद भी ग्राम पंचायत द्वारा  ग्रामीणों को नल कनेक्शन के पैसे भरने को लेकर बिल दिए थे जिससे नाराज ग्रामीणों ओर महिलाओं ने ग्राम सभा मे पहुँच कर इस बात का विरोध किया ।जिसके बाद ग्रामीणों एवं महिलाओं द्वारा ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव के बीच तीखी बहश हुई इसके बाद महिलाओं ने ग्राम पंचायत के सचिव को कहा कि जो ग्राम पंचायत के पास हैंडपंप है उसमें जो रामशरणम् द्वारा हैंडपंप में जो मोटर लगाई गई उसके साथ हैंडपंप को भी चालू किया जाए ताकि गांव वालों को नल यदि नहीं आये तो यहाँ से पानी मिल सके।

महिलाओं ने ग्राम पंचायत को सुनाई खरी खरी

ग्राम पंचायत में हो रही नल जल के बारे ग्राम सभा चल रही थी जिसमे पानी को लेकर ग्रामवासी एवं ग्राम पंचायत के बीच बहश शुरू हो गई जिसके बाद गांव की महिला ग्राम पंचायत पर आई फिर उन्होंने ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव को नल नहीं आने पर गांव की महिला दाखा बाई टांक, सुगना टांक,अनिता पंचाल, सुमित्रा बाई आदि ने खरी खरी सुना दी और कह दिया कि यदि नल नहीं देते हो तो पैसे लेने भी मत आया करो।इसी के साथ महिलाओं ने ग्राम पंचायत के पास जो सरकारी हैंडपंप है जिसमे राम शरणम् द्वारा हैंडपंप को निकाल उसमें जो मोटर फिट की है उसके साथ हैंडपंप भी डाल दिया जाए ताकि गांव की महिलाओं को पानी मिल सके बाजार में हैंड पंप  नहीं होने से महिलाओं को गांव के स्कूल परिसर या तो फिर राठौर फलिया में पानी लेने जाना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत द्वारा 4 से 5 माह नल नहीं दिए गए उसके बाद भी बिल मांगे जा रहे है। जिसको लेकर ग्राम वासियों की ग्राम पंचायत के सचिव सरपंच के साथ बहश हुई और बिल नहीं देने को लेकर ग्राम पंचायत को कहा गया।

ग्राम पंचायत सचिव प्रकाश सोलंकी ने बताया कि आज ग्राम पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन किया गया था जिसमें नल कनेक्शन के बिल को लेकर ग्रामीणों में महिलाओं द्वारा ग्राम सभा में विरोध किया गया था तो ग्राम पंचायत द्वारा इस पर निर्णय लिया गया कि जितना भी पुराना बकाया नल कनेक्शन है उसे माफ किया जाता है और अब जुलाई 2023 से नवीन नल कनेक्शन के बिल वितरण किए जाएंगे और अब यदि अब कोई व्यक्ति   1 से 5 तारीख के अंदर बिल नहीं भरता है तो उन्हें एक नोटिस जारी कर उनका नल कनेक्शन काट दिया जाएगा।जिसके बाद उनकी समस्त जवाबदारी उसी व्यक्ति की रहेगी एवं नवीन बिल कनेक्शन की राशि यदि कोई समय पर जमा नहीं करता है तो उनके द्वारा ग्राम पंचायत में किसी भी प्रकार के दस्तावेज जैसे जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र या अन्य दस्तावेज पर ग्राम पंचायत द्वारा सील साइन नहीं किया जाएगा। जब तक वह जो बकाया राशि जमा नहीं कर देता है।

ग्राम सभा मे उपस्थित ग्राम पंचायत के सरपंच रमेश भुरजी डामोर, सचिव प्रकाश सोलंकी, उपसरपंच पति बाबू डामोर, कोतवाल कालूसिंग डामोर, श्यामलाल पंचाल, पिंटू डावर, पंकज मालवीय, कालूसिंग डामोर, संजय टांक, दीपू राठौड़ एवं समस्त ग्रामीणजन रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.