आम्बुआ क्षेत्र में हल्की वर्षा, हथिनी नदी किनारे से लगकर बह निकली 

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

विगत सप्ताह से बारिश का इंतजार कर रहे कृषकों  को क्षेत्र में 10 जुलाई की रात से हो रही रिमझिम वर्षा से राहत मिली है कम बारिश के बावजूद हथनी नदी के ऊपरी क्षेत्रों में हुई जोरदार बारिश के कारण 11 जुलाई की सुबह 9 बजे नदी में पानी की आवक बढ़ जाने से हथनी नदी किनारे से लगकर बह निकली जिससे कृषकों में हर्ष व्याप्त है।

मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष क्षेत्र में वर्षा  ने लंबा इंतजार कराया लगभग 15 दिनों की देरी से आया मानसून रिमझिम बारिश लेकर आया जबकि क्षेत्र में तेज बारिश की जरूरत महसूस की जा रही है खेतों में बोया गया बीज अंकुरित हो चुका है जिसे पानी की सख्त जरूरत है इंतजार के बाद 10 जुलाई की रात रिमझिम वर्षा का क्रम जारी हुआ जो कि समाचार लिखे जाने तक रुक-रुक कर जारी था। आम्बुआ क्षेत्र में हालांकि कम वर्षा हो रही है इसके बावजूद क्षेत्र की हथिनी नदी में 11 जुलाई की सुबह 9 बजे अचानक ही तेज बहाव देखा गया नदी क्षेत्र के ऊपरी क्षेत्र में झमाझम वर्षा होने के कारण हथनी नदी में किनारों तक जल बह निकला। जिससे जल संग्रहण क्षेत्रों में जल स्तर बढ़ेगा विशेषकर फाटा डेम में जलस्तर बढ़ने की संभावना बढ़ गई है क्षेत्र में हथनी में बढ़े जलस्तर को  देखने लोग उमड़ पड़े इस अचानक आए पानी के कारण नवीन बैराज में ऊपर तक कचरा कूड़ा तैरता दिखाई दे रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.