संस्कार पब्लिक स्कूल में सत्र 2023-24 के लिए नवीन छात्र परिषद का गठन किया गया

0

थांदला। संस्कार पब्लिक स्कूल में संपूर्ण लोकतांत्रिक चुनाव प्रक्रिया का अनुसरण करते हुए सत्र 2023-24 के लिए नवीन छात्र परिषद का गठन किया गया। यह प्रक्रिया तीन चरणों में संपन्न की गई। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को चुनाव में होने वाली समस्त प्रक्रियाओं से अवगत कराना था। 

प्रथम चरण में दिए गए विषय पर कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों का कक्षावार ग्रुप-डिस्कशन करवाया गया। द्वितीय और तृतीय चरण में क्रमशः पर्सनल इंटरव्यू और कक्षा 6 से 12 तक के समस्त विद्यार्थियों की हेड बॉय, हेड गर्ल, वॉइस हेड बॉय और वॉइस हेड गर्ल के पदों के लिए वोटिंग करवाई गई। इस प्रकार निर्वाचन प्रक्रिया द्वारा उज्जवल प्रजापत हेड बॉय, शिवी चौहान हेड गर्ल, प्रखर जैन वॉइस हेड बॉय और हितेषी मेहता वॉइस हेड गर्ल के रूप में मनोनीत किए गए साथ ही परिषद के अन्य पदाधिकारियों का भी गठन किया गया।

संस्था के प्राचार्य ललित कांकरिया एवं एकेडमिक डायरेक्टर ममता कांकरिया द्वारा नव गठित छात्र परिषद को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई और परिषद के प्रत्येक सदस्य को बैज और शैज देकर सम्मानित किया। चमचमाती मुस्कुराहट और मन में अथाह उमंग लिए हुए नवीन छात्र परिषद को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि क्रांतियों और स्वतंत्रता संग्रामों से भरा इतिहास इस बात का गवाह है कि लोकतांत्रिक प्रक्रियाएं और संस्थाएं हमेशा अपनी जिम्मेदारियों की कसौटी पर खरी उतरी हैं और हम भी आपसे यही उम्मीद रखते हैं। हमें यकीन है कि वे एक टीम के रूप में मिलकर काम करेंगे और अपने कर्तव्य का निर्वहन ईमानदारी से करेंगे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक शेख आसिफ द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.