दुकान में हुई मोबाइल चोरी का पुलिस ने दो दिन में किया पर्दाफाश, 17 मोबाइदल बरामद किए 

0

आलीराजपुर। SDOP नीरज नामदेव में थाना अम्बुआ पर आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि थाना आम्बुआ पर दिनांक 07.07.2023 को फरियादी मुकेश पिता संतोष खण्डेलवाल उम्र 45 साल निवासी आम्बुआ सदर बाजार ने रिपोर्ट किया था कि दिनांक 06.07.2023 व 07.07.2023 की दरमियान रात मेरी दुकान के अन्दर रखे मोबाईल चोरी हो गए थे। साथ ही नगदी 12 हजार रुपए बिलों की फाईल कोई अज्ञात बदमाश दुकान की शटर का ताला तोडकर अन्दर घुसकर चोरी कर ले गये। फरियादी की रिपोर्ट पर त्वरित रूप से कार्यवाही करते हुये थाना अंबुआ पर अप. क्र 212/2023 धारा 457,380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी अलीराजपुर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के द्वारा शीघ्र ही आरोपियों की धरपकड़ के निर्देश दिए गए। जिसके पालन में एसडीओपी नीरज नामदेव  के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अंबुआ दिलीप चंदेल द्वारा 03 बालिग आरोपी व 01 विधि का उल्लंघन करने वाले बालक को गिरफ़्तार किया है। जिनके कब्जे से 17 मोबाइल व नगदी 1290 व घटना मे प्रयुक्त 2 मोटर साइकिल जब्त की  गई है। इस प्रकार आरोपियो के कब्जे से कुल 17 मोबाइल कीमत तकरीबन 141500 रुपए व नकदी 1290 रुपए व घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल कितमी करीबन 160,000/-रु. कुल मश्रुका 302290/- रू. का जप्त की गई।

उक्त कार्य मे थाना प्रभारी उनि दिलीपसिंह चंदेल, सउनि मनीष कुमार, सउनि समीर खान, प्र.आर. 06 दिलीप सायबर सेल अलीराजपुर, आर. 411 पिन्कु, आर. 262 प्रेमसिह, आर. 42 राहुल सायबर सेल अलीराजपुर का सराहनीय कार्य रहा। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर द्वारा उक्त सराहनीय कार्य हेतु सम्पूर्ण कर्मचारियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.