आलीराजपुर। SDOP नीरज नामदेव में थाना अम्बुआ पर आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि थाना आम्बुआ पर दिनांक 07.07.2023 को फरियादी मुकेश पिता संतोष खण्डेलवाल उम्र 45 साल निवासी आम्बुआ सदर बाजार ने रिपोर्ट किया था कि दिनांक 06.07.2023 व 07.07.2023 की दरमियान रात मेरी दुकान के अन्दर रखे मोबाईल चोरी हो गए थे। साथ ही नगदी 12 हजार रुपए बिलों की फाईल कोई अज्ञात बदमाश दुकान की शटर का ताला तोडकर अन्दर घुसकर चोरी कर ले गये। फरियादी की रिपोर्ट पर त्वरित रूप से कार्यवाही करते हुये थाना अंबुआ पर अप. क्र 212/2023 धारा 457,380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
