बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए सारंगी से जत्था रवाना

0

जीवन लाल राठोड, सारंगी

बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए सारंगी ,पेटलावद , बरवेट , अमरगढ़ से 30 भोले के भक्तों का जत्था रवाना हुआ यह सभी भक्त 11 जुलाई को बालटाल मार्ग से बाबा अमरनाथ के दर्शन करेंगे।

संजय उपाध्याय की यह तेरहवीं यात्रा एवं राजू भाई सत्तोगिया पेटलावद वाले की यह 22 वी यात्रा है रविंद्र टेलर की दूसरी एवं संदीप लोहार की पहली यात्रा है। यात्रा संयोजक राजू भाई स तो गिया ने बताया हमारी यात्रा उज्जैन बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद 9 जुलाई को शुरू होगी 10 जुलाई को जम्मू पहुंचेंगे एवं 11 जुलाई को बालटाल पहुंचकर 12 जुलाई को भगवान नाथ के दर्शन कर लेंगे बाबा के दर्शन करने के बाद माता वैष्णो देवी , श्रीनगर , शिवखोड़ी धाम , अमृतसर दर्शन करने के बाद वापिस पेटलावद पहुंचेंगे।

अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले सभी शिव भक्तों का पेटलावद विधायक वॉलसिंह मैंडा ने पुष्पमाला पहनाकर यात्रा की शुभकामनाएं दी। सभी शिव भक्तों ने खेड़ापति हनुमान जी के दर्शन कर बस स्टैंड माताजी के दर्शन कर यात्रा की शुरुआत की शिवभक्त संजय उपाध्याय ने बताया कि 6 फीट का त्रिशूल हम साथ लेकर जा रहे हैं इस त्रिशूल को बाबा अमरनाथ की गुफा पर ले जाकर वापिस सारंगी लेकर आएंगे इस त्रिशूल की स्थापना ओमकारेश्वर मंदिर पर की जाएगी। सभी शिव भक्तों का सारंगी मित्र मंडल , नगर पत्रकार संघ , श्री गणेश सुंदरकांड मंडल, नगर के सभी समाज वर्ग की ओर से भव्य स्वागत किया गया एवं मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.