कल्याणपुरा पुलिस ने 15 हजार के इनामी बदमाश को यहां से किया गिरफ्तार

0

झाबुआ एसपी अगम जैन के निर्देशानुसार तथा एडिशनल एसपी प्रेम लाल कुर्वे एवं एसडीओपी पेटलावद सौरभ तोमर के मार्गदर्शन मैं अवैध गतिविधि करने वाले व्यक्तियों की धरपकड़ एवं स्थाई वारंट की तामील करने हेतु निर्देशित किया गया था,

आज दिनांक 8 जुलाई 2023 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की नादिया खाली कल्याणपुरा रोड पर एक व्यक्ति लोहे का धारदार फालिया लेकर घूम रहा है वह हाथ में फालिया लेकर ऊपर लहरा रहा है जिससे आम जनता काफी भयभीत हो रही हैं ,
मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी अनिल बामनिया ,सउनि हीरालाल गिरवाल ,ज्ञान बहादुर, नरेंद्र परमार, प्रधान आरक्षक राजकुमार ,सेवर सिंह,आरक्षक रविंद्र बर्थडे,सुनील डोडियार,नेहा गणावा, सुरेंद्र बघेल, मोहन ,मनीराम ,जितेंद्र मेडा, चंद्रभान सिंह जाट , राहुल मुजाल्दा के पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति हाथ में फलिया लेकर नादिया खाली पर लहरा कर लोगों को डरा धमका रहा है ,

जिसे घेराबंदी कर पकड़ा ,नाम पता पूछते सुरेश पिता दिता चरपोटा उम्र 22 साल निवासी सात बिल्ली का होना बताया जिसे फालिया रखने का लाइसेंस पूछते नहीं होना बताया ,
जो 25 आर्म्स एक्ट का दंडनीय अपराध होने से आरोपी को मौके पर समक्ष पंचांग गिरफ्तार किया गया,
बाद हमराह लेकर थाने आए

*आरोपी सुरेश चरपोटा का* *आपराधिक रिकॉर्ड : -*
थाना कल्याणपुरा अपराध क्रमांक 366/ 2023 धारा 25 आर्म्स एक्ट,,

थाना पेटलावद के अपराध क्रमांक *1* 781/ 2021 धारा 457 380 भादवी में इनाम घोषित 2500 रुपए है,

*2.* 782 /2021 धारा 457 380 भादवी में 2500 का इनाम घोषित है,

*3.* 813 /2021 धारा 457 380 भादवी में 5000 का इनाम घोषित है
*4* .765 /2021 धारा 457 380 भादवी में ₹5000 का इनाम घोषित है,

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ द्वारा आरोपी सुरेश पिता दिता चरपोटा निवासी सात बिल्ली पर कुल ₹15000 का इनाम घोषित है ,

थाना कल्याणपुरा द्वारा समस्त जिले के थानों को इस संबंध में सूचित किया गया है ,
बाद आरोपी को न्यायालय पेश किया जावेगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.