हीरो ग्रामीण मेला का हुआ शुभारंभ

0
  कार्यक्रम का शुभारंभ करते अतिथीगण।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते अतिथीगण।
 ग्राहको को वाहन के साथ आकृषक पुरूसकार देते पत्रकार।
ग्राहको को वाहन के साथ आकृषक पुरूसकार देते पत्रकार।

अलीराजपुर। विजय आटोमोबाइल द्वारा शुक्रवार से हीरो महालोन व एक्सचेंज मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ अतिथीयो द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर पुष्प माला पहनाकर दिप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथी बैक आफ बडोदा के मेनेजर बीएन तवर व दीनु परवाल थे। उक्त मेला स्थानीय केशव नगर फतेह क्लब के सामने लगाया गया। विजय आटोमोबाइल द्वारा लगाए गए हीरो महालोन व एक्सचेंज मेले में बडी संख्या में ग्राहक आए और वाहनो की खरीदी की। इस दौरान ग्राहको को विशेष पुरूसकार भी दिए गए। वही प्रत्येक वाहन की खरीदी पर सुरक्षा हेतु हेलमेट मुफ्त दिए गए। कई ग्राहको ने आकर अपने पुराने वाहन के बदले नए वाहन भी ले गए। विजय आटोमोबाइल के संचालक अवि भाटीया ने बताया की यह मेला 10 मार्च तक चलेगा। जिसमें ग्राहको को अनेक सुविधाए दि जाएगी।
यह रहेगे फायदे
हीरो महालोन व एक्सचेंज मेले की मुख्य विशेषता ये रहेगी की इसमे बेहतर एक्सचेंज मूल्य, प्रत्येक हीरोबाईक के साथ सुरक्षा हेतु हेलमेट मुफ्त दिया जाएगा। वहीं प्रत्येक हीरोबाईक की खरीदी पर आकर्षक उपहार दिए जाएंगे, सरकारी कर्मचारी को 0 प्रतिशत ब्याज दर पर श्रीराम फायनेंस द्वारा फायनेंस दिया जाएगा। साथ ही न्यूनतम पेमेंट पर फायनेंस किया जाएगा। वहीं न्यू बाईक के इंश्योरेंस पर 60 प्रतिशत की विशेष छूट दी जाएगी व हिरो वाहन का फ्री चेकअप भी किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.