बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने भांजे भांजीयो के लिए चाहे जितने बड़े सुविधाएं प्रदान करने के लिए घोषणा करे लेकिन जमीनी हकीकत कुछ ओर ही बया करती है जैसे कि स्कूलों में वर्ष 2023-24 के नये सत्र की शुरुआत 1 जुलाई से हो गई है स्कूलों में अब पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियां भी शामिल होगी लेकिन रामा ब्लॉक के गांव खरडू बड़ी की प्रायमरी से मीडिल के बच्चों को वर्ष 2022 -23 की पूर्व की गणवेश छात्र छात्राओं को अब तक नहीं मिली है ।
