आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अपने भांजे-भांजियों के लिए कई योजनाएं चला रखी है। उसमें से एक है स्कूल में दी जाने वाली निशुल्क गणवेश। लेकिन नए शैक्षणिक सत्र में भी विद्यार्थियों को गणवेश नहीं मिल पाई है। प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थी रंग बिरंगे कपड़ों में स्कूलाें में बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं। जिम्मेदार अधिकारियों ने कई स्कूलों में अब तक गणवेश पहुंचाई ही नहीं है। जबकि गणवेश बनाने वाले एनआरएलएम का दावा है कि उन्होंने चंशेआ नगर क्षेत्र की सभी संकुलों में गणवेश पहुंचा दी है। ऐसे में सवाल उठता है कि अगर पहुंचा दी है तो बच्चे पहनकर क्यों नहीं आ रहे।
विकासखंड चंशेआ नगर में बैठे शिक्षा विभाग के अधिकारी सरकार की योजनाओं को धरातल पर ठीक से नहीं उतार पा रहे हैं। नए शैक्षणिक सत्र में विद्यार्थियों को गणवेश मिल जाना थी लेकिन अब तक गणवेश नहीं मिल पाई है। आलीराजपुर लाइव ने जब विकासखंड की स्कूलाें में जाकर स्थिति देखी तो बच्चे रंग बिरंगे कपड़ों में बैठे दिखाई दिए। विद्यार्थियों ने पूछने पर बताया कि उन्हें गणवेश नहीं मिली है। बड़ा खुटाजा, छोटी मालपुर सहित कई ऐसी प्राथमिक-माध्यमिक विद्यालय थे जहां बच्चों को गणवेश नहीं मिली थी। कई विद्यार्थियों को तो ऐसी गणवेश दे दी गई जो उन्हें फीट ही नहीं आ रही थी। तो कई विद्यार्थियों के साइज की गणवेश स्कूल में पहुंची ही नहीं। जिन्हें दी गई उन्हें भी वह फीट नहीं आई।
तस्विरों में देखिए किस स्कूल में नहीं मिली गणवेश
ये बोले जिम्मेदार
ब्लॉक मिशन मैनेजर एनआरएलएम अनिता पाटीदार ने बताया हमने विकासखंड स्कूलों को गणवेश पहुंचा दी है। अगर 30 विद्यार्थियों को साइज की दिक्कत आ रही है तो शिक्षकों को हम से संपर्क करना चाहिए हम समस्या का समाधान करवाएंगे।