झाबुआ लाइव डेस्क। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अरूण यादव के निर्देशानुसार व सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया की अनुशंसा पर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता केके मिश्रा ने झाबुआ जिले के लिए हर्ष भट्ट एवं आचार्य नामदेव को जिला कांग्रेस प्रवक्ता पद के लिए पुनः नियुक्त किया है। यादव ने हर्ष भट्ट एवं आचार्य नामदेव को जिला प्रवक्ता के पद पर नियुक्त करने के साथ ही उनसे अपेक्षा की है कि वे जिला प्रवक्ता के इस पद पर अभा कांग्रेस के अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की भावनानुसार संगठन को मजबूत बनाने में सहयोग प्रदान करेंगे। इसके साथ ही प्र्रदेष की भाजपा सरकार के झूठे लुभावने वादे, भ्रष्टाचार, वादाखिलाफी व अक्षमता को उजागर करेंगे तथा केन्द्र की तत्कालीन कांग्रेस यूपीए सरकार की उपलब्धियों एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जिला एवं ब्लाक स्तर तक आम जनो तक पहंुचाने में अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वाह करेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा की गई नियुक्तियांे पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, सुरेश चंद्र जैन, शांतिलाल पडियार, कार्यवाहक अध्यक्ष कलावती भूरिया एवं वीरसिंह भूरिया वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश डोशी, ठा.जोरावर सिंह, हनुमंतसिंह डाबडी, चन्दू पडियार, नारायण भट्ट, नगीन शाहजी, रूपसिंह डामोर, प्रकाश रांका, विजय पांडे, सायरा बानो, राजेन्द्र अग्निहोत्री, पूर्व विधायक रतनसिंह भाबर, वालसिंह मेडा, जेवियर मेडा, गंगाबाई, युवा नेता डा. विक्रांत भूरिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष चन्द्रवीरसिंह राठोर, जिला सेवादल संगठक राजेश भट्ट, युवक कांग्रेस अध्यक्ष आषीष भूरिया, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनय भाभोर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कलावती मेडा, किसान कांग्रेस अध्यक्ष नंदलाल मेड, हेमचंद डामोर, जामसिंह डामोर, गेंदाल डामोर, पारसिंह डिंडार, सुरेश मूथा, अग्निनारायण सिंह, सलेल पठान, कैलाश डामोर, गोरव सक्सेना, हरिराम गिरधानी, दिनेश बैरागी आदि ने बधाईया देते हुए प्रदेष आलकमान का आभार व्यक्त किया।
Trending
- आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस थाने में हुई शांति समिति की बैठक
- गणेश पंडालों में रात निगरानी के निर्देश, विसर्जन में सावधानी बरतने को कहा
- छकतला बस स्टैंड चौराहा हुआ जलमग्न, लोग परेशान; हो सकता है हादसा
- रामदेव पीर नो नाम सत्य जय बाबा री के जयकारों के साथ निकाली शोभायात्रा
- मंगलवार को इस गांव में होगी जनसुनवाई, एसडीएम सुनेंगी समस्याएं
- प्राथमिक विद्यालय में छत से टपकते पानी से शिक्षक और बच्चे परेशान
- ग्राम पंचायत उमराली के मुख्य मार्ग पर जमा हो रहा बरसात का पानी, वर्षों से खत्म नहीं हो रही ये समस्या
- भगवान महावीर का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया
- फाटा बांध ‘भगवान भरोसे’, पिछले साल की घटना के बावजूद लापरवाही जारी
- जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन 28 अगस्त को
Prev Post