सीखो-कमाओ योजना का शुभारंभ हुआ, महाविद्यालय में देखा सीधा प्रसारण

0

थांदला। मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान द्वारा सीखो-कामाओं योजना को रविन्द्र भवन, भोपाल से लांच किया गया जिसका सीधा प्रसारण फैसबुक, यूटूयूब के माध्यम से ऑनलाईन किया गया। 

इस ऑनलाईन प्रसारण कार्यक्रम को महाविद्यालय में भी प्राजेक्टर के माध्यम से प्रवेशित विद्यार्थियों को दिखाया गया। जिसमें 18 से 29 वर्ष तक के म.प्र. के मूल निवासी जिनकी  शैक्षणिक योग्यता 12वी, आईटीआई, डिप्लोमा एवं स्नातक हो, को प्रतिमाह 8000, 8500, 9000 एवं 10000 प्रतिमाह प्रशिक्षण उपरान्त दिया जावेगा। माननीय मुख्यमंत्री का उद्देश्य है कि प्रदेश के युवा बेरोजगार विभिन्न प्रकार के उधमी प्रशिक्षण, विभिन्न संस्थाओं से प्राप्त कर, शिक्षा के साथ रोजगार भी प्राप्त कर सकेगें। माननीय मुख्यमंत्री जी ने 70 से अधिक प्रशिक्षण कोर्स के बारे में विस्तृत से बताया। यह सीखो-कामाओं योजना आज दि. 04.07.2023 से ग्रीन सिंग्नल दबाकर लागू की गई है। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष, अमित शाहजी, प्राचार्य, डॉ जी.सी. मेहता, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. पीटर डोडियार, प्रो. एस.एस. मुवेल, डॉ. मनोहर सोलंकी, प्रो. हिमांशु मालवीया, प्रो. रितु राठौर, डॉ. दीपिका जोशी, प्रो.केसर सिंह डोडवे, कालुसिंह चौहान, दिनेश  मोरिया, दलसिंह मोरी, विक्रम डामोर सहित समस्त स्टाफ एंव बडी संख्या में प्रवेशित विद्यार्थी  उपस्थित रहे। कार्यक्रम प्रभारी  डॉ. छगन वसुनिया ने उक्त कार्यक्रम का आभार प्रकट कर विद्यार्थियों से अधिक से अधिक की संख्या में पंजीयन करायें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.