डॉक्टर्स डे पर टंट्या भील स्वास्थ्य सेवा यात्रा…

0

विपुल पांचाल@ झाबुआ
नेशनल मेडिकल ऑर्गेनाइजेशन और सेवाभारती के संयुक्त तत्वावधान में देश के विभिन्न राज्यों-शहरों के लगभग तीन सौ चिकित्सा विद्यार्थी और चिकित्सक तथा चिकित्सक मेघनगर में एकत्रित हुए हैं और वे 60 टोलियों में बंट गए हैं और पास के वनवासी क्षेत्रों के 120 गाँवों में स्वास्थ्य परीक्षण करने वाले हैं और आज उनका पहला दिन है, और उन्होंने सामान्य रोगों के अतिरिक्त असामान्य रोगों से पीड़ित रोगियों को भी उनके द्वार पर जाकर देखा है। ये सभी विशुद्ध रूप से सेवा के उद्देश्य से स्वप्रेरणा से स्वयं के खर्चे से इतनी दूर आए हैं।

इसका उद्देश्य यह है कि अपने वनवासी बंधू-भगिनियों के द्वार तक जाकर स्वास्थ्य सेवा देना और सामाजिक समरसता की अलख जगाना है। पण्डित दीनदयाल उपाध्यायजी का अन्त्योदय का मन्त्र और महात्मा गांधी का यह कथन की सरकारें समाज के अंतिम व्यक्ति के द्वार तक पहुंचे, ये चिकित्सक दोनों महापुरुषों के कथनों को चरितार्थ कर रहे हैं। सभी टोलियाँ पर्याप्त दवाइयों और आवश्यक जांच उपकरणों के साथ अपने गंतव्य पर निकली हैं।

30 जून को आरम्भ इस स्वास्थ्य यात्रा के उद्घाटन समारोह में माननीय डॉ. प्रकाशजी शास्त्री, प्रांत संघचालकजी, मालवा प्रांत मुख्य अतिथि थे।
सेवाभारती के समर्पित कार्यकर्ता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक प्रत्येक गाँव में स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्था के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों के सहयोग से रहने और भोजन की व्यवस्था में जुटे हुए हैं। इस स्वास्थ्य सेवा यात्रा के मार्गदर्शक और जायडस मेडिकल कॉलेज, दाहोद के अधिष्ठाता डॉ, चंद्रभानु त्रिपाठी का कहना है कि वनवासियों और चिकित्सकों के इस पारस्परिक संवाद के बहुआयामी परिणाम निकलेंगे। वनवासियों में यह भाव जागेगा कि वे सनातन धर्म के एक महत्वपूर्ण भाग थे और आज भी उनका उस दृष्टि से सम्मान है, चिकित्सकों और भावी चिकित्सकों में संवेदना और दायित्वभाव का विकास होगा, स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ स्वस्थ दिनचर्या और मलेरिया तथा एनीमिया से बचने के घरेलू तरीकों से वनवासियों को अवगत कराया जा रहा है।स्कूलों और चौपालों पर भी चर्चा प्रस्तावित है। स्वास्थ्य सजगता के पोस्टर्स भी विद्यार्थी लेकर आए हैं।डॉ. प्रकाशजी शास्त्री, प्रांत संघचालकजी ने चिकित्सा विद्यार्थियों और चिकित्सकों की सेवाभावना की जमकर सराहना करते हुए सभी का अपने ओजस्वी तथा प्रेरक उद्बोधन से मार्गदर्शन किया।
इस अवसर पर सेवा भारती के माननीय संगठन मंत्री श्री रूपसिंहजी और उनके अनेक सहयोगी भी उपस्थित थे, संघ के अनेक पदाधिकारियों सहित झाबुआ के विभाग प्रचारकजी श्री गोठी जी और झाबुआ तथा मेघनगर के संघ के अनेक पदाधिकारी और स्वयंसेवक उपस्थित थे I इस अवसर पर नेशनल मेडिकल ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय सचिव डॉ अश्वनी टंडन, मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष डॉ अंजीव कुमार चौरसिया, महासचिव डॉ कुलदीप गुप्ता, सचिव डॉ विवेक चौकसे, मालवा प्रांत अध्यक्ष डॉ नीरज अग्रवाल, सचिव डॉ पीयूष खंडेलवाल भी मंच पर विराजमान थे और सभी को अपने आभामण्डल से ऊर्जा प्रदान कर रहे थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.