41 वर्ष की सेवा के बाद शिक्षिका बघेल को सेवानिवृत्ति पर दी विदाई

0

आरिफ हुसैन, चन्द्रशेखर आज़ाद नगर

ग्राम रिंगोल के मालमसूरी विद्यालय में पदस्थ शिक्षिका तारा बघेल की सेवानिवृत्ति पर शॉल श्रीफल देकर भावभीनी विदाई दी गई।

शिक्षिका तारा बघेल की प्रथम नियुक्ति सन 1981 में मोरी फलिया नानपुर में हुई थी शिक्षिका के पद पर पदस्थ होकर 41 वर्ष की सर्विस में अपने शिक्षक का कर्तव्य पूर्ण रूप से निभाते हुए अनुशासित रहते हुए अपनी सेवा काल में कई छात्रा-छात्राए अधिकारी के पद पर पदस्थ हुए है जिसका श्रेय शिक्षिका तारा बघेल व विद्यालय को जाता है। अपने पद पर पदस्थ रहते हुए अपना कर्तव्य निष्ठा पूर्ण ओर बड़े अच्छे से निभाया है।

शिक्षिका तारा बघेल ने अपने विचार रखते हुए कहा कि 41 वर्ष की नोकरी में शिक्षिका के पद पर रहते हुए। विद्यालय में सभी का भरपूर सहयोग रहा। विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त करती हूं। ओर विद्यालय परिवार ने मुझे जो स्नेह दिया है उसके लिए तहेदिल से शुक्रिया अदा करती हु।

30 जून शुक्रवार 2023 को सेवानिवृत्त होने पर खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार जी कोरी ओर सरपंच महेश जी भूरिया एवं पुर्व प्रधान पाठक प्रताप सिंह बघेल आदि।शिक्षकों ने भावभीनी विदाई दी तथा भविष्य में स्वस्थ रहने एवं सामाजिक कार्यों में जुटने की कामना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.