प्रचार-प्रसार के अभाव में कार्ड लेने नहीं पहुंचे सिकलसेल के मरीज, जनप्रतिनिधि भी रहे नदारद

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

अलीराजपुर जिले में आज 1 जुलाई को सिकलसेल को लेकर कलेक्टर के निर्देशन में जनप्रतिनिधियों व प्रशासन के द्वारा शिविरों का आयोजन किया गया, लेकिन जिले के सबसे बड़े उपस्वास्थ्य केंद्र नानपुर ग्राम पंचायत में लगा शिविर हँसी का पात्र बन गया। शिविर में प्रसार प्रचार के अभाव में सिकलसेल के मरीज ही नही पहुचे ।

प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार 111 मरीज के लिए सिकलसेल से जुड़ी बीमारी के कार्ड आये हुए थे l, जिसमें सिर्फ 38 मरीजो को ही कार्ड दिए गए। बाकी के मरीजों को बाद में देने का आश्वाशन दिया गया। इस दौरान आयुष्मान योजना के कार्ड भी देना था वह भी नही बट सके जब कि आज हाट बाजार के दिन होने के बाद भी कोई जिमेदार अधिकारी या जनप्रतिनिधि शिविर में नही पहुचे। ग्राम पंचायत से सचिव कालू राठौड़ भावना सिस्टर सलीना सिस्टर परमेश्वर राव सहित गिने चुने अधिकारी ही मोजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.