आलीराजपुर । क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बीजोरिया मे विधायक निधि से विधुतीकरण कार्य 5.00 लाख की लागत की विद्युत डीपी का लोकार्पण किया । इस दौरान विधायक पटेल ने ग्राम के बुजुर्गो को फूलमाला पहनाकर शाल-श्रीफल भेटकर सम्मान किया और मिठाई अपने हाथो से खिलाई। विद्युत डीपी का स्थानीय ग्रामीण बुजुर्ग से पूजा-अर्चना की ओर नारियल तोड़कर व फीता काट कर लोकार्पण किया गया।
