जिला सराफा व्यापारी संघ ने दिया धरना

0

अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर से आशाीष अगाल की रिपोर्ट

 इन्सपेक्टर राजा के विरोध में धरना देते सराफा व्यापारी।
इन्सपेक्टर राजा के विरोध में धरना देते सराफा व्यापारी।

केन्द्र सरकार द्वारा सोने पर 1 प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी लगाकर इन्सपेक्टर राजा लाने के विरोध में जिला सराफा एसोसिएशन ने शुक्रवार को अपना व्यवसाय बन्द रख कड़ा विरोध जताया। विरोध में धरना दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक नीम चौक काकड़ीवाला की दुकान पर दिया गया। जिला सराफा एसोसिएशन के व्यापारियों ने बताया कि एसोसिएशन केन्द्र सरकार के उक्त कराधान का कड़ा विरोध करता है तथा भाजपा की केन्द्र सरकार को स्मरण कराना चाहता है कि जब यू.पी.ए. सरकार द्वारा इसी प्रकार का कानून लाया जा रहा था तब भाजपा आल इंडिय़ा सराफा एसोसिएशन के समर्थन में खड़ी रहकर यू.पी.ए. सरकार के इस काले कानून का कड़ा विरोध किया था तो अब क्या ऐसी परिस्थितियॉ निर्मित हो गई कि इस काले कानून को देश पर थोपने की कोशिश की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.