ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के बनाए चालान

0

आलीराजपुर। जिला आलीराजपुर में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये यातायात पुलिस अलीराजपुर के द्वारा विशेष अभियान चलाकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने का प्रयास निरन्तर जारी है। 

साथ ही पिछले कई दिनों से कस्बा अलीराजपुर में तेज आवाज वाले मोडिफाईड साईलेंसर से बुलेट चलाने व बुलेट से पटाखों की आवाज निकालने वाले वाहन चालकों पर  विगत कई दिनों से लगातार कार्यवाही कर करीब 145 चालान काटे गये। जिनसे 109000/-रुपये समन शुल्क वसूला गया एवं मोके पर ही बुलेटो से उनके सायलेंसर बदलवाये ओर करीब 25 सायलेंसर जप्त किये गये इसी प्रकार शराब पीकर वाहन चलाने वाले 72 वाहन चालकों के प्रकरण बनाकर न्यायालय पेश किये गये जिन पर 735000/- रुपये का जुर्माना किया गया इसी प्रकार   नाबालिक वाहन चालकों पर भी लगातार कार्यवाही कर 73 चालान काटकर 73000/- रुपये समन शुल्क वसूला गया साथ ही तेज रफ्तार से वाहन चलाने वाले 121 वाहन चालकों पर कार्यवाही कर 185000/-रुपये समन शुल्क वसूला गया  । इस दौरान की गई कार्यवाही में थाना प्रभारी सूबेदार सुभाष सतपाडिया हमराह समस्त स्टॉप यातायात का कार्य सराहनीय रहा थाना यातायात प्रभारी सूबेदार सुभाष सतपाडिया द्वारा बताया गया की ऐसी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.