खरडू बड़ी
करीब 5 माह से जल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों ने अब बारिश होने से राहत की सांस ली 5 माह से ग्रामीणों को पीने के साथ-साथ मवेशियों को पिलाने के लिए पानी की समस्या थी लेकिन जून के एंड में बारिश होने से रामा ब्लॉक के गांव खरडू बड़ी के कालीदेवी पारा मार्ग पर सापन नदी उफान पर होने से ग्रामीणों में अपने मवेशियों को पानी पिलाने के साथ-साथ अपने खेतों में अच्छी बारिश होने के कारण खुशी का माहौल है।
