पहली बारिश में सापन नदी उफान पर आई, दूर होगा पेयजल संकट

0

खरडू बड़ी

करीब 5 माह से जल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों ने अब बारिश होने से राहत की सांस ली 5 माह से ग्रामीणों को पीने के साथ-साथ मवेशियों को पिलाने के लिए पानी की समस्या थी लेकिन जून के एंड में बारिश होने से रामा ब्लॉक के गांव खरडू बड़ी के कालीदेवी पारा मार्ग पर सापन नदी उफान पर होने से ग्रामीणों में अपने मवेशियों को पानी पिलाने के साथ-साथ अपने खेतों में अच्छी बारिश होने के कारण खुशी का माहौल है।

ग्रामीणों ने कहा कि पांच माह से जलसंकट से जूझ रहे ग्रामीण जन ने आज इन्द्र देव की कृपा से सापन नदी में पुर आने से आसपास के करीब सात गांव वालों को पानी की समस्या से निजात मिल गई जो पांच माह से अधिकारी एवं नेताओं ने ग्रामीणों की जल संकट जूझ रहे थे जहां पर ग्रामीण द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया जिसके बाद सांसद महोदय से भी गुहार लगाई पंरतु जहां पर नेता नही आगे आए वहां इन्द्र देव ने ग्रामीणों की सुनी जिस से पानी की समस्या दूर हुई ।और अब मवेशी एवं ग्रामीण जन को पानी के लिए ईधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा । ट्यूबवेल ने भी दम तोड दिया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.