झाबुआ, हमारे प्रतिनिधिः देशभर में स्वच्छता अभियान के बीच मंगलवार को झाबुआ शहर में गंदगी पसरी रही। यहां सफाई कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से सफाई नहीं हो सकी। अपनी कई सूत्री मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया है।
सफाई कर्मचारी कई दिनों से वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इसके अलावा उनका कहना है कि वेतन भी समय पर नहीं मिलता है। पिछले कुछ सालों से शहर का काफी विकास भी हुआ है और वो चारों तरह फैला है। इसके बावजूद नए सफाईकर्मियों की भर्ती नहीं की गई है।
इस वजह से सफाई कर्मचारियों पर काम का काफी दबाव है। उनसे जितना काम लिया जा रहा है उसके अनुरूप वेतन भी नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में अधिकारियों के सामने कई बार गुजारिश और अपनी बात रखने के बावजूद जब कोई हल नहीं निकला तो उन्हें मजबूरन हड़ताल पर जाना पड़ा।