हैंड वाशिंग स्टैंड का किया घटिया निर्माण, 1 वर्ष के भीतर ही निकल गई टाइल्स और नलों की टोटियां, कई जगह बड़े बड़े गड्ढे
बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मामा द्वारा अपने भांजा भांजियों को विद्यालय में सभी सुख सुविधाओं के लिए लाखों रुपए खर्च करते है बावजूद इसके ठेकेदार एवं अधिकारियों की मिलीभगत द्वारा मनमर्जी कर सरकार के लाखों रुपए पर लीपापोती की जाती है वर्ष 2022 में रामा ब्लॉक के ग्राम खरडू बड़ी की स्कूल परिसर में बालक प्रायमरी, अंग्रेजी माध्यम ओर आंगनवाड़ी केंद्र पर लोक स्वास्थ्य विभाग झाबुआ संस्था द्वारा बच्चों को हाथ धोने के लिए हेंडवॉशिंग बनाया गया था जिसका ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण किया गया करीब 1 वर्ष से पहले ही हैंड वाशिंग की कही जगह से टाईल्स निकल रही है तो कही जगह पानी की टंकी से आ रही पाइप लाइन के वहां पर भी बड़े बड़े खड्डे हो गए हैं यही नहीं जितने भी हैंडवाशिंग बने हैं इसमें एक भी नल पर टोटी नहीं लगाई है जिससे कि भविष्य में कभी भी बच्चों के साथ कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है इस वर्ष जुलाई के फर्स्ट वीक में ही बच्चों की स्कूले शुरू होना है और अभी तक हैंड वाशिंग के रिपेयरिंग का काम रिपेयर नहीं किया गया है जिससे कि बच्चों को काफी समस्या होना है। यह सब के बारे में स्कूल के शिक्षक ने ठेकेदार को इसके बारे में बताएं बावजूद इसके ठेकेदार ने कहा कि हमको जो काम दिया है वह करेंगे इसके बाद विभाग वाले की जवाबदारी है ।
