बोहरा जमात ने बकरीद का त्यौहार परंपरागत तरीके से मनाया

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ के दाऊदी बोहरा समाज द्वारा बकरीद का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने के समाचार है नमाज के बाद बकरों की कुर्बानी दी गई दावतों का दौर चला। अन्य समाज जनों ने बोहरा जमात को ईद की मुबारकबाद दी।

मिली जानकारी के अनुसार दाऊदी बोहरा जमात आम्बुआ द्वारा हाजिर फजर की नमाज के बाद ईद के खुदवे की नमाज  मस्जिद मरकज में जमात के मुल्ला हसिम रजा द्वारा नमाज अदा कराई गई नमाज बाद सभी ने एक दूसरे के गले मिलकर तथा छोटों ने बड़ों के हाथ चूम कर ईद की मुबारकबाद पेश की इसके बाद घर-घर बकरों की कुर्बानी दी गई कुर्बानी का कार्यक्रम दो-तीन दिनों तक चलता रहता है दिन भर घर घर दावतों का दौर चलता रहा। आम्बुआ दाऊदी बोहरा  जमात को हिंदू मुस्लिम भाईयो ने ईद की मुबारक दी इस अवसर पर बच्चों में विशेष उत्साह नजर आया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.