जिन घर, दुकानों में सीसीटीवी कैमरे है, वे एक कैमरा सड़क मार्ग पर लगाएं ताकि बदमाशों पर नजर रखी जा सके

0

बरझर से इरशाद खान

आगामी त्योहार के चलते ग्राम पंचायत हाल में शांति समेती की बैठक हुई । जिसमें नायब तहसीलदार रानू माल , डीएसपी आदित्य प्रताप सिंह, थाना प्रभारी विक्रम धारवे ने बैठक ली । बैठक में खास कर आगामी त्योहार ईद , मोहर्रम को लेकर चर्चा हुई और भाईचारे से सभी को त्योहार मनाने को कहा ।

आदित्य प्रताप ने कहा की जो घर दुकान में सीसी टीवी कैमरे लगे हे । वह एक कैमरा सड़क मार्ग पर अवश्य लगा कर रखें ताकि बदमाशों पर नजर रहे । साथ ही थाना प्रभारी विक्रम धारवे ने कहा कि सरपंच हिमसिग बारिया स्टेट लाईट जो बंद है उसे चालू करवा देंगे परन्तु आप लोग भी अपने अपने घरों के पिछे लाईट जलाकर रखें । साथ ही ग्रामीणों ने रात्रि में वाहन चोरी की घटना होने के चलते डीएसपी आदित्य प्रताप सिंह से आग्रह किया की जो रात्रि में वाहन गुजरते हैं उसे रोक कर पुछताछ की जाए संदेह व कागज़ात ना होने पर वाहन को खड़ा करने की बात कही । साथ ही ग्रामीणों ने दो पुलिस जवान का बल बरसात के मौसम में तीन माह के लिए बढाने में बढ़ाने की मांग की ताकी ताकि चोरी की वारदात को रोका जा सके । इस अवसर पर चौंकी प्रभारी शिवा तोमर , सरपंच हिमसिग बारिया , हबीब खान , इरसाद खान , मांगीलाल प्रजापत , कमलेश राठोड़ , राजू पंचाल आदि विशेष रूप से मोजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.