पर्व शांति एवं सौहार्द के प्रतीक है। सभी मिलजुल कर शांतिपूर्ण वातावरण में मनाएं: एसडीएम IAS श्री राठौर

0

सलमान शैख@ झाबुआ Live
शांति एवं सौहार्द पूर्ण व्यवस्था में आगामी सभी त्योहार मनाए जाने को लेकर पेटलावद थाना परिसर में आज मंगलवार को एसडीएम आईएएस अनिल कुमार राठौर की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। इस मौके पर उपस्थित स्थानीय नागरिकों को संबोधित करते हुए एसडीएम श्री राठौर ने कहा कि पर्व त्यौहार जिस भी समुदाय का हो वह शांति व भाईचारा का पैगाम देता है। उन्होंने लोगों से पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने की बात कही है।
गौरतलब है कि आगामी 29 जून को बकरीद, 3 जुलाई को गुरु पूर्णिमा और उसके बाद 4 जुलाई श्रावण मास शुरू हो रहा है। इस दौरान उपस्थित शांति समिति सदस्यों से पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर उनसे सुझाव लिया गया साथ ही उनकी समस्याओं को भी सुना गया।
एसडीएम ने कहा कि पर्व शांति एवं सौहार्द के प्रतीक होते है। सभी लोग मिलजुल कर शांतिपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाएं। प्रशासन हर कदम पर आपकी सहयोग के लिए तत्पर रहेगा।
उन्होंने कहा की कोई भी पर्व को उत्साह से मनाएं, लेकिन अति उत्साह से नहीं। अति उत्साह की वजह से कभी कभी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है।
बैठक के दौरान प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन के मद्देनजर सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने एवं किसी भी व्यक्ति के द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने अथवा आपत्तिजनक पोस्ट करने/शेयर करने वालों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। बैठक में नागरिकों ने यातायात, बिजली, पानी, सड़क सहित क्षेत्र की समस्याओं को भी उठाया। अफसरों ने समस्याओं से निजात दिलाने का आश्वासन दिया।
इस दौरान टीआई राजू सिंह बघेल, सीएमओ आशा भंडारी, विविकं उपयंत्री जितेंद्र वाघेला के साथ नगर के गणमान्य नागरिक आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.