अणु पब्लिक स्कूल में हुआ अलंकरण समारोह का आयोजन

0

थांदला। शैक्षणिक सत्र 2023-2024 के लिए अणु पब्लिक स्कूल का अलंकरण समारोह  बड़ी धूमधाम और गरिमा के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्राचार्य प्रमोद नायर ने की । अलंकरण समारोह उस निर्भरता और विश्वास का प्रतीक है जो स्कूल नवनिवेशित पदाधिकारियों को देता है। जवाबदेही का चोला ओढ़कर, वे अपनी सर्वाेत्तम क्षमताओं से अपने कर्तव्य निभाने की प्रतिज्ञा भी करते हैं। हमारा मानना ​​है कि बाल केंद्रित दृष्टिकोण एक जिम्मेदार नागरिक का निर्माण करेगा। 

निर्वाचित नेताओं के प्रोफाइल दर्शकों के सामने पढ़े गए। स्कूल हेड गर्ल काव्या भट्ट एवं स्कूल हेड बॉय सौम्य नागर को मुख्य अतिथि पंकज  व्यास द्वारा बैज और सैश से सम्मानित किया गया। छात्र परिषद ने स्कूल के आदर्श और नेतृत्व को उच्च सम्मान में रखने की शपथ ली। मुख्य अतिथि पंकज  व्यास ने उन्हें बधाई दी और उन्हें अपने कर्तव्यों के निर्वहन में निष्पक्ष और ईमानदार रहने की सलाह दी। उन्होंने उनसे मूल्यों को कायम रखने का भी आह्वान किया। उन्होंने उन्हें याद दिलाया कि पद के साथ खुद के प्रति, अपने स्कूल और साथियों के प्रति जिम्मेदारी आती है और संघर्ष किसी को ऊंचाई हासिल करने में मदद करता है। संस्था प्रबंध प्रदीप गादिया, हर्ष गादिया प्राचार्य प्रमोद नायर एवं संध्या नायर ने भी उनकी सराहना की और बधाई दी। उन्होंने उन्हें रोल मॉडल बनने और ईश्वरीय ज्ञान के साथ उदाहरण पेश करने की सलाह दी। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.