ग्राम बरखेडा में नारी सम्मान योजना कार्यक्रम हुआ, नारी सम्मान योजना के पंजीयन किए

0

आलीराजपुर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं पूर्व मुख्य्मंत्री कमलनाथ के निर्देशानुसार सोमवार को जोबट विधानसभा की ग्राम पंचायत पहाडवा के ग्राम बरखेडा में नारी सम्मान योजना वचन पत्र के पंजीयन का कार्यक्रम जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल के नेतृत्व में संपन्न हुआ ।कार्यक्रम में सेकडो की संख्या में महिलाओ ने अपने-अपने पंजीयन करवाए ।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने कांग्रेस पार्टी की महत्वकांक्षी नारी सम्मान योजना की जानकारी देते हुवे बताया की प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपए तथा रसोई गैस सिलेंडर 500 रूपये  में दिए जाएंगे, 100 यूनिट बिजली 100 ₹ मे दी जाएगी । श्री पटेल ने भाजपा की प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के बारे मैं विस्तार से बताते हुवे कहा कि भाजपा के राज मे आदिवासी, दलित, पिछड़ा वर्ग, किसान और बेरोजगार युवाजन परेशान हैं, बढ़ती हुई महंगाई की मार से आमजनता त्रस्त हैं । कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता यतिन्द्र शर्मा, सानी मकरानी, श्रीमती चन्द्रकांता , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कालु मेहडा, कार्यवाहक अध्यक्ष अरविन्द डावर, पुर्व सरंपच ढोकलिया बाबा, महेश गुथरीया, जिला प्रवक्ता सुनिल खेडे, जोबट शहर कांग्रेस अध्यक्ष जीतु अजनार, दिलीप रावत, कलसिंह, थानसिंह रकसिंह, किसन, केशरसिंह, अनीता गुथरीया, हतरी गुथरिया,  विमला, सन्नी-शानु बामनीया सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.