जितेंद्र वाणी, नानपुर
आलीराजपुर जिले के नानपुर में चल रही देवी भागवत कथा श्रवण करने रोजाना बड़ी संख्या में श्रोता पहुंच रहे हैं। कथा के सातवें दिन कथा वाचक भानु प्रकाश शर्मा ने कहा कि यदि गुरु माता पिता मित्र यदि भक्तो से कहे कि आप कुएं में कूद जाओ तो भी संकोच मत करना क्योंकि बचाने भी वही आएंगे वह तो भक्तो की परीक्षा लेते है। बात कथा विट्ठल सा परिवार की ओर से रखी गई है। बड़ चोक में भक्तों की भारी भीड़ कथा सुनने पंडाल में आ रही है जो जोबट अलीराजपुर धार बड़वानी निवाली गुजरात आदि से सुनने भक्त आ रहे है।

संगीत मई देवी भागवत कथा में प्रति दिन झांकी भी बनाई जाती है कल रामजी के जन्म से प्रारंभ हुई कथा विवाह तक चली। जिसमे नितेश रविन्द्र वाणी को राम जी व दीपिका वाणी को सीता बनाकर विवाह बड़ी धूम धाम से किया गया। अति प्राचीन श्री राम मंदिर से राम जी को ढोल बाजे से कथा स्थल तक लाये बाराती आतिशबाजी से राम जी को पंडाल तक लाये।
