वोल्टेज की समस्या से जल रहे बिजली उपकरण, अधिकारी मौसम पर डाल रहे जिम्मेदारी

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

अलीराजपुर जिले के नानपुर में बिजली विभाग की उदासीनता के चलते एक ही हफ्ते में तीन बार वॉल्टेज बढ़ने से घरेलू विद्युत उपकरण जल कर हुए खाक हो गए है। जबकि मेंटेनेंस के नाम पर कई बार पूर्व में बिजली काटी गई थी। अब अधिकारी कह रहे हैं कि मौसम के कारण वोल्टेज की समस्या आ रही है। 

दरअसल, पिछले शनिवार को दोपहर में अचानक वॉल्टेज बढ़ने से  केबी रोड निवासियों के फ्रिज, कूलर, टीवी, पंखे  आदि जल गए जिससे लोगो मे आक्रोश व्याप्त है। गुरुवार रात में भी वॉल्टेज बढ़ने से परेशानी आई थी। शुक्रवार रात से सुबह तक वॉल्टेज कम ज्यादा होते रहा। ग्रामीणों द्वारा सोशल मीडिया पर भी समस्या उठाई। उधर, जगह-जगह पोल टूटे पड़े है। बड़ी घटना हो सकती है। पिछले हफ्ते भी डीपी में आग लगने से सब्जी बेच रहे व्यापारी का तम्बू जलने से भगदड हो गई थी। ग्रामीणों ने बताया कि इतनी घटनाएं होने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी चुप है यह बड़ा सवाल है।

मौसम की वजह से आ रही परेशानी

मौसम की वजह से वॉल्टेज की परेशानी आ रही है। जल्द काम चालू कर सुधार कर दिया जाएगा। 

वेस्ता डावर, कनिष्ट अधिकारी, विविकं, नानपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.