मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर कार्यालय पहुंचकर आलीराजपुर जिले के बेरोजगार युवाओं ने सौंपा ज्ञापन

0

आलीराजपुर। म.प्र.लोक सेवा आयोग इंदौर के द्वारा आदिवासी वर्ग के युवाओं के लिए  एमपीपीएससी- 2022 के द्वारा लोक निर्माण विभाग में कुल पद-18 पदों के लिए राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2022 के लिए सहायक यंत्री सिविल के पदों के लिए विज्ञापन जारी की गई है जिसमें एससी -2 ओबीसी -5 ईडब्ल्यूएस -2, अनारक्षित -9 और एसटी के लिए – 0,शुन्य पद घोषित किया गया है। जिसकों लेकर अलीराजपुर जिले के बेरोजगार युवा दिशांत गाडरिया के नेतृत्व में राज्य लोक सेवा आयोग कार्यलय इंदौर पहुँचकर आदिवासी समुदाय के बैरोजगार युवा एवं जयस के युवाओं के साथ मिलकर जारी विज्ञप्ति को निरस्त कर अनुसूचित जन जाति वर्ग के लिए पद निर्धारित करने की मांग ज्ञापन सौंप कर की गई है। 

भारी बारिस में भीगते हुये,नारे बाजी करते बैरोजगार युवा राज्य लोक सेवा आयोग कार्यालय में रैली के रूप में पहुंचकर ज्ञापन सौंपा हैं।ज्ञापन अपर सचिव राखी साहे जी ने प्राप्त किया,साथ ही कार्यलय के प्रतिभा शर्मा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

 अपर सचिव ने ये दिया आश्वासन

  1. जो विभाग भर्ती निकालता है उसी आधार पर हम परीक्षा लेते हैं।

  2. हमारे द्वारा सम्बंधित विभाग को  सुचना पहुंचा कर इस ज्ञापन का हम शीघ्र ही निराकरण करने का आश्वासन दिया गया है।

  3. लोक निर्माण विभाग द्वारा हमें जानकारी मिली है कि उसके अनुसार एस टी के पद रिक्त नहीं है।

  4. बैकलाग के रिक्त पदों को जोड़ कर विज्ञापन जारी करने के लिए विभाग को अतिशिघ्र पत्र लिखने का आश्वाशन दिया गया है।

ज्ञापन के समय ये रहे मौजूद

ज्ञापन सौंपे जाने अवसर पर पवन डावर (जयस जिला अध्यक्ष इंदौर), प्रमोद नामदेव सर (बेरोजगारी विरोधी आंदोलन), श्री मगनसिंह कटारा, विरेन्द्र बघेल सर (ज्ञापन के मार्गदर्शक), अरूण बडोले (जयस), दिशांत गाडरिया अलीराजपुर,मनोज मुजाल्दा, हीरालाल डावर,अनिल रावत, नहारसिंह रावत, विजय रावत, सुनील तोमर, विपिन डावर, देवेन्द्र भय्या (रसल कोचिंग मैनेजर) वासुदेव मु्वेल, आनंद राठवा, विजय बामनिया  सहित इंदौर एवं अलीराजपुर जिले के कई बेरोजगार युवा,छात्र- छात्राएं ज्ञापन रैली में सम्मिलित होकर उपस्थित रहे हैं।

आयोग कार्यालय पर सुरक्षा की दृष्टि से भरी पुलिस  बल लगया गया था।जयस एवं आदिवासी बैरोजगार युवाओं की सुरक्षा के लिए संयोगितागंज थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारी एसडीओपी डीपी शर्मा,एसीपी पुर्ती तिवारी के नेतृत्व में भारी संख्या में बल लगाया गया था। ज्ञापन सौंपे जाने के बाद बैरोजगार युवाओं, पुलिस प्रशासन एवं लोक सेवा आयोग के अधिकारियों अलीराजपुर दिशांत गाडरिया ने आभार व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.