आलीराजपुर। विधानसभा क्षेत्र के वि0ख0 कट्ठीवाड़ा अन्तर्गत ग्राम अकोला में विधायक निधि से विधुतीकरण कार्य 8.26 लाख की लागत की दो विधुत डीपी का लोकार्पण क विधायक मुकेश पटेल ने किया । इस दौरान विधायक पटेल ने ग्रामीणों ओर कार्यकर्ताओ मुलाक़ात कर सभी के हालचाल जाने । ग्राम अकोला के हाथी दगड़ा फलिया मे 4.44 लाख ओर कानासिया फलिया मे 3.83 लाख की विधुत डीपी का स्थानीय ग्रामीण बुजुर्ग से पूजा-अर्चना की ओर नारियल तोड़कर व फीता काट कर लोकार्पण किया गया।
